scriptइस बार एक ही दिन बिखरेगी रंगीन फव्वारों की छटा | Colorful fountains will be scattered on the same day | Patrika News
भरतपुर

इस बार एक ही दिन बिखरेगी रंगीन फव्वारों की छटा

-स्वीकृति जारी, 25 अगस्त से श्रीजवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेला, एक सितंबर को होगा समापन

भरतपुरAug 19, 2022 / 11:55 am

Meghshyam Parashar

इस बार एक ही दिन बिखरेगी रंगीन फव्वारों की छटा

इस बार एक ही दिन बिखरेगी रंगीन फव्वारों की छटा

भरतपुर/डीग. कोरोना संक्रमण में दो साल से स्थगित रहे रंगीन फव्वारों के नाम से मशहूर श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले का आयोजन इस बार 25 अगस्त से होगा। मेले के आयोजन के लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति जारी होने के बाद नगर पालिका प्रशासन मेले की तैयारियों में जुट गया है। मेले में इस बार महज एक ही दिन राजमहलों में रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन होगा।
25 अगस्त से एक सितम्बर तक होने वाले मेले में कवि सम्मेलन, लगातार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के साथ मेले के दौरान 29 अगस्त को रंगीन फव्वारे मेले के आकर्षण होंगे। मेले का शुभारंभ 25 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजे मेला मैदान में विधि विधान के साथ से होगा। उद्घाटन के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन मुख्य अतिथि एवं श्रीहरिकृपा आश्रम कामां के संस्थापक स्वामी हरिचैतन्यपुरी महाराज विशिष्ट अतिथि होंगे। 25 अगस्त से एक सितंबर तक होने वाले श्रीजवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेले के लिए उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार को मेला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। मेला मैदान के मुख्य पाइंट पर ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी की जाएगी।
अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल 28 को

मेले में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल 28 अगस्त को कृषि उपज मंडी परिसर में होगा। इसमें दूर-दराज प्रदेशों से आने वाले पहलवान अपने दांव-पेच आजमाएंगे। दंगल में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इससे पूर्व 27 अगस्त की रात को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। मेले में 30 अगस्त की रात्रि को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से सांस्कृतिक का आयोजन होगा।

Home / Bharatpur / इस बार एक ही दिन बिखरेगी रंगीन फव्वारों की छटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो