scriptतीन साल में प्रदेश के सभी इलाकों में बढ़ा अपराध | Crime increased in all areas of the state in three years | Patrika News
भरतपुर

तीन साल में प्रदेश के सभी इलाकों में बढ़ा अपराध

-भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बोले

भरतपुरJan 14, 2022 / 12:35 pm

Meghshyam Parashar

तीन साल में प्रदेश के सभी इलाकों में बढ़ा अपराध

तीन साल में प्रदेश के सभी इलाकों में बढ़ा अपराध

भरतपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को भरतपुर दौरे के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारा लगा रहे हैं कि तीन साल बेमिसाल। जबकि इन बीते तीन सालों के दौरान प्रदेश में सभी क्षेत्रों में अपराध बढ़ा है। देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिल रही है। बावजूद इसके उन्हें ये तीन साल बेमिसाल लग रहे हैं, जबकि जनता बोल रही है तीन साल जनता बेहाल। चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो राजस्थान की जनता को मुक्त कर दो।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं में अब एक सोच बन गई है कि जिसका ससुर कांग्रेस में होगा उसी की नौकरी लगेगी। उन्होंने कहा कि चाहे रीट की परीक्षा हो, एसआई की परीक्षा हो या फिर बीडीओ की परीक्षा सभी के पेपर आउट हुए हैं। पेपर लीक मामलों में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के नाम सामने आने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और न परीक्षा रद्द की गई है। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेपर आउट और नकल मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की। साथ ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया। चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने का भी वादा किया था, लेकिन तीन साल गुजरने के बावजूद इस वादे को पूरा नहीं किया है। यही वजह है कि आज राजस्थान में पूरे देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर है। हाल ही में जारी हुए क्राइम के आंकड़ों से स्पष्ट पता चलता है कि प्रदेश में सभी तरह के क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। चाहे वो बलात्कार हो, महिला उत्पीडऩ हो या फिर लूट और हत्या के। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारों की आत्महत्या के मामले में पूरे देश में प्रदेश एक नंबर पर है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन साल बेमिसाल कहते हैं तो ऐसे बेमिसाल साल आपको मुबारक। मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता को मुक्ति देने का काम करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो