scriptफाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त | Devotees flocked at the presentation of hymns at the Phag Festival | Patrika News
भरतपुर

फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त

श्री खाटू नरेश गुणगान मंडली की ओर से सोमवार शाम को किला स्थित बांके बिहारीजी मंदिर में भव्य फाग महोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया गया।

भरतपुरFeb 17, 2020 / 10:57 pm

rohit sharma

फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त

फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त

भरतपुर. श्री खाटू नरेश गुणगान मंडली की ओर से सोमवार शाम को किला स्थित बांके बिहारीजी मंदिर में भव्य फाग महोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें खाटू श्याम का दरबार सजाने के साथ छप्पनभोग, बाबा का आलौकिक श्रंगार व ज्योत जलाई गई। खाटू बाबा की ज्योत व श्रंगार के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी। वहीं दरबार में बाबा का पूजन कर भोग लगाकर भजन गायकों ने ‘वो शरीर ही किस काम का, जो नाम न ले श्याम और हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमाराÓ, जब-जब है मैं हारा, श्याम तूने दिया सहारा…जब जब न मिला किनारा, श्याम तून पार उतारा…, जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जयपुर से मनीष गर्ग, बरेली से अंजली द्विवेदी, सिरसा से राजेश गोयल, भरतपुर से डॉ. नरेश खत्री व सचिन शर्मा और धनेश चतुर्वेदी ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
सब जूनियर बॉक्सिंग टीम का चयन 20 को


बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में 20 फरवरी को लोहागढ़ स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की बॉक्सिंग टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 16 से 22 मार्च तक नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी रोहतक (हरियाणा) में होने वाली ऑल इंडिया इन्टर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन ट्रायल में वर्ष 2006 एवं 2007 में जन्मे बालक-बालिका पात्र हैं। मुक्केबाजों का 35 किलोग्राम, 37 किलोग्राम, 40 किलोग्राम, 43 किलोग्राम, 46 किलोग्राम, 49 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 6 1 किलोग्राम, 6 4 किलोग्राम, 6 7 किलोग्राम, 70 किलोग्राम भार वर्ग में चयन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी भरतपुर जिला बॉक्सिंग संघ सचिव डॉ. राकेश चाहर, द्रोणाचार्य अवार्डी बॉक्सिंग कोच स्वतंत्र राज सिंह, बॉक्सिंग कोच कृष्ण कुमार शर्मा, लोहागढ़ स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच संजय सोलंकी एवं कुलदीप कुन्तल को 19 फरवरी 2020 तक अपनी प्रविष्टियां दें।

Home / Bharatpur / फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो