scriptनियमन में अड़चन… | Difficulties in regulation ... | Patrika News
भरतपुर

नियमन में अड़चन…

-शहर के कच्चा परकोटा में नियमन का मामला, संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया निर्णय

भरतपुरJan 18, 2021 / 01:32 pm

Meghshyam Parashar

नियमन में अड़चन...

नियमन में अड़चन…

भरतपुर. शहर के कच्चा परकोटा के निवासियों को भूखंडों का नियमन कराने का मामला अब नगर निगम की आगामी साधारण सभा की बैठक में भी रखा जा सकता है। हालांकि इससे पहले भी यह प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया था। अब दुबारा से प्रक्रिया अपनाई जा रही है। नीमदा गेट, अनाह गेट के मध्य स्थित मिट्टी के परकोटे पर रहने वाले निवासियों की एक बैठक पट्टे लेने की मांग को लेकर एक बैठक रविवार को मानव भारती स्कूल नीमदा गेट के पास मनीष एवं रजनीश कुमार के निवास पर कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में वार्ड 18 के पार्षद मनोज सिंह एवं वार्ड 21 के पार्षद भरत सिंह धाऊ को संघर्ष समिति की ओर से परकोटे पर रहने वाले लोगों के पक्ष में बोर्ड से पट्टे देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत कराकर राज्य सरकार को भिजवाने के लिए ज्ञापन अपील प्रेषित की गई। दोनों पार्षदों ने परकोटे के पट्टे देने की प्रक्रिया एवं संघर्ष समिति की ओर से चलाए जा रहे जन आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार एवं आयुक्त डॉ. राजेश गोयल, सहयोग करने वाले सभी पार्षदों ने परकोटे के पट्टे दिलाए जाने की ओर अब तक की गई सकारात्मक पहल करने पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में बोलते हुए पूर्व प्रतिपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्वाज ने परकोटे के पट्टे दिलाने हेतु चलाए जा रहे आन्दोलन एवं की जा रही कार्यवाही पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। कै. प्रताप सिंह ने परकोटे पर रहने वाले लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि राज्य सरकार को कच्चे डंडे के प्रकरण को हाई पावर कमेटी में रखकर पट्टा देने की स्वीकृत कराने के लिए सभी संगठित होकर आन्दोलन करने की आवश्यकता है। कांग्रेस किसान नेता यदुनाथसिंह दारापुरिया ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि जब कभी भी समिति आन्दोलन करने का आव्हान करेगी तब-तब हर घर से कम से कम दो-दो व्यक्ति आन्दोलन में शामिल होकर आन्दोलन को बल प्रदान करेंगे। बैठक को सेवानिवृत अध्यापक राजवीर सिंह चौधरी, मदनलाल राय एडवोकेट, आरएन तिवारी, नसीर खान, ओमप्रकाश, नारायण सिंह, मान सिंह आदि ने परकोटे पर रहने वाले लोगों को संगठित होकर आन्दोलन को सहयोग देने का आव्हान किया और निगम प्रशासन से मांग की कि राज्य सरकार को शीघ्र आतिशीघ्र रिपोर्ट भेजकर परकोटे पर पट्टे देने की योजना को स्वीकृत कराया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि परकोटे पर रहने वाले लोग अपने अपने पार्षदों से सम्पर्क कर बोर्ड से प्रस्ताव स्वीकृत कराकर राज्य सरकार को भिजवाने के लिए अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। बैठक में सूरजपोल, मथुरा गेट, अटलबंद, नीमदा गेट, अनाह गेट, कुम्हेर गेट, चांदपोल गेट, गोवर्धन गेट, दिल्ली गेट, सहयोग नगर, जघीना गेट क्षेत्र में परकोटे पर रहने वाले ज्यादातर लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। उप संयोजक श्रीराम चन्देला ने बैठक का संचालन किया।

Home / Bharatpur / नियमन में अड़चन…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो