scriptजिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग | District incharge Dr. Joshi will hoist the flag | Patrika News
भरतपुर

जिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी डॉ. महेश जोशी मंगलवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

भरतपुरJan 25, 2021 / 08:58 pm

rohit sharma

जिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग

जिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग

भरतपुर. 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी डॉ. महेश जोशी मंगलवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजरोहण के बाद समारोह में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। वहीं, राज्यपाल के संदेश का पठन होगा और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, दोपहर 1 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम नगर निगम के मध्य क्रिकेट के मैत्री मैच का भी आयोजन होगा।

लावारिस वस्तु को न छुएं

जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड एवं जिले के अन्तर्गत अन्य तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों भाग लेंगे। इसको लेकर आम जनता की सुरक्षा के लिए व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समारोह स्थल व उसके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं लावारिस व आवांछित वस्तु तथा विस्फोटक, ज्वलशील पदार्थ, रेडियो ट्रान्जेस्टर, खिलौनों, अटैची, मोबाईल, पेन, टिपिन, प्रेशर कुकर आदि पाए जाने पर उसे ना छुए और ना ही उसके साथ छेड़छाड़ करें एवं इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना/नियंत्रण कक्ष भरतपुर फोन नं 222570/100, 222526, 9530411127, 9530411128 एवं 9530411129 पर दें।

Home / Bharatpur / जिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो