scriptशर्तों में उलझ गया इलैक्ट्रोनिक कांटा, किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान | Electronic thorny inclinations | Patrika News
भोपाल

शर्तों में उलझ गया इलैक्ट्रोनिक कांटा, किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान

भरतपुर की कृषि उपज मण्डी में इलैक्ट्रोनिक कांटे लगाने का मामला शर्तों में उलझ कर रहा है।

भोपालMay 21, 2017 / 11:27 am

rohit sharma

भरतपुर की कृषि उपज मण्डी में इलैक्ट्रोनिक कांटे लगाने का मामला शर्तों में उलझ कर रहा है।

इलैक्ट्रोनिक कांटे नहीं लगने के कारण जहां मण्डी समिति ने व्यापारियों को नोटिस थमा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी, वहीं व्यापारियों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक इलैक्ट्रोनिक कांटा नहीं लगाने की शर्त अड़ा दी है।
ऐसी स्थिति में अन्नदाता को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जिसकी किसी को ङ्क्षचता नहीं है। इस मामले में मण्डी के पल्लेदार भी व्यापारियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मण्डी में व्यापारियों के इलेक्टोनिक कांटे नहीं लगाने के कारण किसानों की प्रतिदिन सैंकड़ों किलो सरसोंसड़कपर फैल रही है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ये हैं समस्याएं

मंडी में जर्जर सड़क, जलभराव, नालियों व प्लेटफार्म का अभाव, खंभों पर बिजली प्वॉइन्ट नहीं होना जैसी समस्याएं हैं। इस संबंध में व्यापारियों ने समिति से लिखित शिकायत भी की।

Home / Bhopal / शर्तों में उलझ गया इलैक्ट्रोनिक कांटा, किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो