scriptअब मोबाइल में सुरक्षित रख सकेंगे डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी, मूल प्रति के समान होगी मान्य | Now can save digital driving license and RC in mobile | Patrika News
भरतपुर

अब मोबाइल में सुरक्षित रख सकेंगे डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी, मूल प्रति के समान होगी मान्य

भरतपुर.अब प्रदेश के वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(आरसी) की मूल प्रति साथ रखने की जरूरत नहीं। अब वाहन चालक अपने मोबाइल में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी सेव रख सकते हैं, जो कि मूल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी के समान मान्य होगी।

भरतपुरJun 13, 2019 / 11:27 am

shyamveer Singh

Now can save digital driving license and RC in mobile

अब मोबाइल में सुरक्षित रख सकेंगे डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी, मूल प्रति के समान होगी मान्य

भरतपुर.अब प्रदेश के वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(आरसी) की मूल प्रति साथ रखने की जरूरत नहीं। अब वाहन चालक अपने मोबाइल में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी सेव रख सकते हैं, जो कि मूल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी के समान मान्य होगी। यदि यातायात पुलिसकर्मीआपसे आपका ड्राइविंग लाइसेंस मांगें तो अपने मोबाइल में सेव डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश यादव ने प्रदेश के सभी आरटीओ/डीटीओ के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमपरिवहन मोबाइल एप उपलब्ध कराया गया है।इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप से वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एप से वाहन की फिटनेस, बीमा एवं परमिट की वैधता भी प्राप्त की जा सकती है। एमपरिवहन व डिजिलॉकर मोबाइल एप से प्राप्त डिजिटल रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मूल दस्तावेजों के समतुल्य/समान मान्य होगा।

मूल दस्तावेज के समान माना जाएगा
विभाग के एमपरिवहन से डिजिटल डीएल व आरसी स्मार्ट फोन पर डाउनलोड की जा सकती हैं। ये मूल दस्तावेज के समान मान्य होंगी।इस संबंध में हाल ही में मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। साथ ही कोई भी वाहन मालिक विभाग द्वारा जारी नम्बर 7738299899 पर अपनी गाड़ी का नम्बर डालकर सेंड करेगा तो उसे गाड़ी संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
– राजीव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी, भरतपुर।

Home / Bharatpur / अब मोबाइल में सुरक्षित रख सकेंगे डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी, मूल प्रति के समान होगी मान्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो