scriptBharatpur News : अब मोबाइल एप विधायकों को बताएगा उनके क्षेत्र के बिजली फॉल्ट | Now the mobile app will tell the MLA about their area's electrical fau | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : अब मोबाइल एप विधायकों को बताएगा उनके क्षेत्र के बिजली फॉल्ट

भरतपुर. Now the mobile app will tell the MLA about their area’s electrical fault अब क्षेत्र में बिजली समस्या की जानकारी भले ही आमजन को पता चले या ना चले लेकिन विधायकों को अपने क्षेत्र के हर बिजली फॉल्ट की सूचना मिलेगी।

भरतपुरJul 25, 2019 / 10:53 pm

shyamveer Singh

Now the mobile app will tell the MLA about their area's electrical fau

Bharatpur News : अब मोबाइल एप विधायकों को बताएगा उनके क्षेत्र के बिजली फॉल्ट

भरतपुर. Now the mobile app will tell the MLA about their area’s electrical fault अब क्षेत्र में बिजली समस्या की जानकारी भले ही आमजन को पता चले या ना चले लेकिन विधायकों को अपने क्षेत्र के हर बिजली फॉल्ट की सूचना मिलेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. (जेवीवीएनएल) का ‘बिजली निगरानी तंत्र’ मोबाइल एप अब निगम के अधिकारियों के साथ ही विधायकों को भी उनके क्षेत्र के बिजली फॉल्ट की जानकारी देगा। निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र के भरतपुर, धौलपुर समेत 12 जिलों के विधायकों के एप के यूजर आइडी व पासवर्ड तैयार कर उन्हें ई-मेल से भेज दिए हैं। इससे अब विधायक अपने मोबाइल से ही अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर नजर रख सकेंगे।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए के गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक फीडर पर बिजली आपूर्ती व ट्रिपिंग/फॉल्ट की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे। विद्युत आपूर्ती की मॉनीटरिंग के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिजली निगरानी तंत्र एप विकसित किया गया है। इस एप से विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक फीडर पर बिजली आपूर्ती, बिजली कटौती, फॉल्ट की संख्या को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए यूजर आइडी व पासवर्ड ई-मेल द्वारा भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से बिजली निगरानी तंत्र एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद यूजर आईडी व पासवर्ड से किसी भी समय बिजली आपूर्ती की स्थिति को देखा जा सकता है।

इन जिलों के विधायक कर सकेंगे मॉनिटरिंग
निगम से मिली जानकारी के अनुसार जेवीवीएनएल के अधिकार क्षेत्र में 12 जिलों की विद्युत आपूर्ति है। इसमें जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली, दौसा, कोटा, झालावाड़, बूंदी व बारां समेत 12 जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों के विधायकों को एप के यूजर आइडी व पासवर्ड भेज दिए गए हैं।

Home / Bharatpur / Bharatpur News : अब मोबाइल एप विधायकों को बताएगा उनके क्षेत्र के बिजली फॉल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो