scriptआंदोलन की मार आम-आदमी पर, दुगने हुए सब्जियों के दाम | On the mango-man | Patrika News

आंदोलन की मार आम-आदमी पर, दुगने हुए सब्जियों के दाम

locationभरतपुरPublished: Jun 24, 2017 10:35:00 pm

Submitted by:

rohit sharma

जाट समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर किए गए सड़क व रेल जाम का असर सब्जी मंडी पर भी रहा।

 जाट समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर किए गए सड़क व रेल जाम का असर सब्जी मंडी पर भी रहा।

चारों ओर जाम की स्थिति ने सब्जियां लाने वाले ट्रकों के पहिए भी जाम कर दिए, जबकि सब्जी आमजन की प्रतिदिन की जरूरत है। इससे सब्जियों के दाम एक ही दिन में दुगने हो गए। मंडी में आने वाले ग्राहक दाम पूछकर ही हैरान रह गए।
सब्जी विक्रेता पिन्टू ने बताया कि टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी, अरबी, हरा धनिया ये सब्जियों के दाम दुगने हो गए। मतलब 20 रुपए किलो में बिकने वाली सब्जी के दाम 40 रुपए हो गए। क्योंकि, सब्जियां पड़ोसी जिले आगरा, फतेहपुरसीकरी, किरावली से आती हैं और जिले में इन रास्तों पर ही जाम लगा था।
मण्डी में पसरा सन्नाटा

बाजार बंद और आंदोलन के चलते मण्डी में भी ग्राहक कम दिखे। जो ग्राहक आ रहे थे, वह दाम सुनकर चौंक गए। दुकानदार भी ग्राहकों का इतंजार करते दिखे। दुकानदारों का कहना था कि जिस दाम में सब्जी आ रही है, उसमें वह बेच रहे हैं। आंदोलन का असर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो