scriptपुलिस को मिली 34 बाइक व 4 गाड़ी, गश्त व्यवस्था होगी मजबूत | Police gets 34 bikes and 4 vehicles, patrolling system will be strong | Patrika News
भरतपुर

पुलिस को मिली 34 बाइक व 4 गाड़ी, गश्त व्यवस्था होगी मजबूत

पुलिस महकमे को पीएचक्यू से नए वाहन मिले हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में करीब तीन दर्जन बाइक और चार चौपहिया वाहन आए हैं।

भरतपुरFeb 23, 2020 / 11:05 pm

rohit sharma

पुलिस को मिली 34 बाइक व 4 गाड़ी, गश्त व्यवस्था होगी मजबूत

पुलिस को मिली 34 बाइक व 4 गाड़ी, गश्त व्यवस्था होगी मजबूत

भरतपुर. पुलिस महकमे को पीएचक्यू से नए वाहन मिले हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में करीब तीन दर्जन बाइक और चार चौपहिया वाहन आए हैं। इन वाहनों को जल्द जिलेे के विभिन्न पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादातर वाहन का उपयोग इलाके की गश्त व्यवस्था में होगा। वहीं, चौपहिया वाहनों को उन थानों में भेजे जाएंगे, जिनके वाहन खस्ताहाल बने हुए हैं।

करीब एक सप्ताह पहले ही यह वाहन जयपुर से भरतपुर भेजे गए हैं। ये वाहन यहां रिजर्व पुलिस लाइन में रखे हैं। एमटीओ शाखा की ओर से इन वाहनों के चैसिस व इंजन नम्बर समेत अन्य जानकारी रिकॉर्ड में इन्द्राज की जा रही है। बताया जा रहा कि मार्च में इन वाहनों को जरुरत के हिसाब से संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें विशेष कर जिले के मेवात इलाके में भेजा जाएगा, जहां पर वाहनों की उपलब्धता कम है और इलाके में कमजोर गश्त व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक में सदस्य व आम लोगों की शिकायतें मिलती हैं। नए वाहन थानों को उपलब्ध करा गश्त व्यवस्था में सुधार किया जा सकेगा।
जिले में 27 थाने व 46 चौकियां


जिले में महिला थाना समेत कुल 27 पुलिस थाने हैं। इसके अलावा 46 पुलिस चौकियां हैं। इसमें ज्यादातर पुलिस चौकियों को नई बाइक उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे इलाके में गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। वहीं, शहर सर्किल में छह पुलिस थाने हैं जबकि उसके बाद बयाना सर्किल में सर्वाधिक 5 पुलिस थाने शामिल हैं।

Home / Bharatpur / पुलिस को मिली 34 बाइक व 4 गाड़ी, गश्त व्यवस्था होगी मजबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो