scriptप्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी | PWD minister Bhajan Lal, who arrived after being promoted | Patrika News
भरतपुर

प्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी

कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करेंगे। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का प्रयास करेंगे।

भरतपुरNov 28, 2021 / 10:04 pm

rohit sharma

प्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी

प्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी

भरतपुर. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करेंगे। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का प्रयास करेंगे। यह बात वैर विधायक व राज्यमंत्री से केबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी) बनने के बाद पहली बार हलैना व भुसावर पहुंचे भजनलाल जाटव ने स्वागत समारोह में कही। केबिनेट मंत्री पद पर प्रमोट होने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव हलैना-तिलचिवी के पास लालजी महाराज की तपोभूमि एवं श्रीलालजी बाबा मन्दिर पहुंचे। जहां लालजी महाराज की समाधि एवं धुना आदि सन्त व देवी-देवताओं के दर्शन कर माथा टेका और उन्होने राजस्थान की खुशहाली तथा कोरोना महामारी की तृतीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा की कामना की। उन्होने बताया कि राजस्थान की धरा पर अनेक सन्त एवं लोकदेवता हुए जिनके प्रति सर्व समाज की आस्थाएं कायम है। जाटव ने बताया कि प्रजा उनकी मालिक है, वह उनका सेवक। जिनकी समस्या का समाधान और क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रजा ने उसे और उन्हें लगातार सात चुनाव जिताए। जिन्होंने उसे दो बार विधायक, पुत्र व पुत्री को पंचायत समिति सदस्य, भाई को जिला परिषद सदस्य, चाचा को सरपंच, पंच आदि पद पर विजयी बनाया। जिसको मै जीवन भर नही भूल सकता। साथ ही उसके पुत्र दीपक की पत्नी साक्षी कुमारी को पंचायत समिति वैर का निर्विरोध प्रधान चुना।

हाइवे पर जगह-जगह हुआ स्वागत

इससे पहले केबिनेट मंत्री भजन लाल का कमालपुरा, वाछरैन, खेरली मोड, छोंकरवाड़ा, झालाटाला, मोलोनी व तिलचिवी पर ग्रामीणों ने उनका साफा व माला पहना कर स्वागत किया। केबिनेट मंत्री निर्वाचन क्षेत्र मे पहुंचने पर आगरा-जयपुर हाइवे पर जगह-जगह रास्ते में लोगों ने उनका स्वागत किया। केबिनेट मंत्री का कमालपुरा बॉर्डर पर झालाटाला समेत अन्य स्थान पर स्वागत किया गया।

Home / Bharatpur / प्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो