scriptकिसानों के बयानों की जांच रिपोर्ट कलक्टर को सौंपी | Report of farmers' statements handed over to the collector | Patrika News
भरतपुर

किसानों के बयानों की जांच रिपोर्ट कलक्टर को सौंपी

भरतपुर. फसली ऋण की आड़ में लाखों रुपए गटकने का खेल करने वाले जिम्मेदारों पर गाज गिरने की उम्मीद किसानों को नजर आने लगी है।

भरतपुरFeb 02, 2019 / 11:14 pm

pramod verma

loan

farmer

भरतपुर. फसली ऋण की आड़ में लाखों रुपए गटकने का खेल करने वाले जिम्मेदारों पर गाज गिरने की उम्मीद किसानों को नजर आने लगी है। गौरतलब है कि सहकारिता विभाग की कुछ ग्राम सेवा सहकारी समितियों से ऋण नहीं लेने के बाद भी सूची में नाम दर्ज कर दिया गया है। इसे लेकर डीग के गांव परमदरा व सेऊ के सैंकड़ों किसान रुपए हड़पने के खेल को उजागर करने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। जिला प्रशासन ने गत दिनों किसानों के लिखित बयान लेने के लिए जांच कमेटी गठित की।
कमेटी ने करीब 90 किसानों के बयान लेकर विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंप दी है। अब किसानों को आगामी आदेश का इंतजार है।गौरतलब है कि परमदरा व सेऊ के करीब 390 किसानों ने सहकारी समिति में उनके नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया था। जांच के लिए किसान धरने पर बैठे थे। पत्रिका की मुहीम पर प्रशासन ने किसानों के लिखित बयान लिए। यह जांच प्रशासन की ओर से नियुक्त एसीएम के नेतृत्व में की गई।
कमेटी ने शुक्रवार शाम को 90 किसानों की जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंप दी। सूत्रों का कहना है कि बयान और जांच में कमेटी को अनियमितता नजर आई है। यह सामने आ रहा है कि किसानों ने ऋण लिया नहीं फिर भी ऋणमाफी की सूची में उनके नाम दर्ज हैं। किसानों की समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने ‘कर्ज का कांटाÓ अभियान शुरू किया। ऋणमाफी में गड़बड़ी को लेकर पत्रिका ने 17 जनवरी को ’35 साल पहले जिस किसान की मौत उसके नाम पर भी दिया ऋणÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया।
इसके बाद 18 जनवरी से पत्रिका ने ‘कर्ज के दर्द से कराहते किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहारÓ के तहत अभियान शुरू किया, जो लगातार प्रकाशित हो रहा है। एसीएम संजय गोयल का कहना है कि अब तक 90 किसानों के लिखित बयान लिए हैं। इसमें गड़बड़ी की संभावना नजर आ रही है। जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंप दी है। अब आगे प्रशासन जैसा निर्देश देगा कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bharatpur / किसानों के बयानों की जांच रिपोर्ट कलक्टर को सौंपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो