scriptलोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम | Role of every voter in building democracy | Patrika News
भरतपुर

लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम

-10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बोले जिला कलक्टर

भरतपुरJan 25, 2020 / 08:37 pm

Meghshyam Parashar

लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम

लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम

भरतपुर. 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता समारोह का आयोजन स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के सीईओ पुष्करराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के सीईओ शर्मा ने कहा कि शासन प्रक्रिया में लोकतांत्रिक शासन की प्रक्रिया को सबसे श्रेष्ठ मानते हुए भारत में इस प्रक्रिया को अपनाया। इसमें मतदाता की ओर से मताधिकार के माध्यम से सरकार में भागीदारी निर्वहन की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि भारत देश में युवाओं का प्रतिशत अधिक होने के कारण युवाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अभियान के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया है। इससे आज मतदान का प्रतिशत बढकर लगभग 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिवर्ष मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित कर एक जनवरी को 18 साल के हो चुके प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया की जाती है। यह हम सभी का दायित्व है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। इससे उनकी भागीदारी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 24 जनवरी 1950 में होने के कारण 24 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका रहती है इसके लिए प्रत्येक मतदाताओं को अपना मतदान अवश्य करें इससे भावी सरकार का निर्माण में उसकी भी भूमिका रहे। उन्होंने युवा मतदाताओं का आहृवान किया कि वे होने वाले मतदान कार्यक्रमों में अपना मतदान आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से आवेदन फॉर्म संख्या छह भरने के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल एनएसवीपी के माध्मय से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। ईआरओ संजय गोयल ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में ये हुए सम्मानित

इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कामां के भाग संख्या 197 के बीएलओ जगदीश प्रसाद शर्मा, भाग संख्या 159 के बीएलओ नरेन्द्र कुमार मीणा, भाग संख्या 24 के बीएलओ बाबूलाल महौर, बयाना के भाग संख्या 116 के बीएलओ कमरपाल सिंह, भाग संख्या 62 के बीएलओ त्रिलोक चंद उपाध्याय, भाग संख्या 133 के बीएलओ रामवीर सिंह, नदबई के भाग संख्या 61 के बीएलओ लक्ष्मीनारायण, भाग संख्या 205 के बीएलओ खरगसिंह, भाग संख्या 280 के बीएलओ अमरचंद, नगर के भाग संख्या 88 के बीएलओ शिवचरण सिंह, भाग संख्या 140 के बीएलओ अशोक कुमार, भाग संख्या 154 के बीएलओ सुभाष चंद यादव, वैर के भाग संख्या 23 के बीएलओ भीम सिंह धाकड़, भाग संख्या 49 के बीएलओ केशव देव गुप्ता, भाग संख्या 226 के बीएलओ श्रीमोहन मीना, भरतपुर के भाग संख्या 131 के बीएलओ मनोज माथुर, भाग संख्या 171 के बीएलओ बृजेश कुमार, भाग संख्या 223 के बीएलओ मनोज कुमारी, डीग-कुम्हेर के भाग संख्या 36 के बीएलओ अजीत सिंह, भाग संख्या 109 के बीएलओ शंकर सिंह एवं भाग संख्या 215 के मंगतूराम को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इसमें निर्वाचन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक मोहनराज तिवाड़ी, वरिष्ठ सहायक हेमन्त कुमार शर्मा, महेश कुमार, सूचना सहायक मेघसिंह, अजय कुमार गर्ग, ईआरओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्र कुमार, सहायक कर्मचारी राजवीर सिंह, ईआरओ डीग के सूचना सहायक गौरव भाटिया, ईआरओ वैर के वरिष्ठ अध्यापक अचल सिंह धाकड़ एवं ईआरओ नगर के वरिष्ठ अध्यापक रमनलाल शर्मा शामिल हैं। साथ ही नव मतदाताओं को भी समारोह में वैच प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Home / Bharatpur / लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो