scriptहाइवे पर गाड़ी से भिड़ा आवारा गोवंश, सांसद बाल-बाल बची | Stray cattle collided with a car on the highway, MP narrowly escaped | Patrika News
भरतपुर

हाइवे पर गाड़ी से भिड़ा आवारा गोवंश, सांसद बाल-बाल बची

कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत शनिवार को सांय करीब 5 बजे भरतपुर से सांसद रंजीता कोली पर उस समय चरितार्थ हो गई।

भरतपुरJun 25, 2022 / 09:37 pm

rohit sharma

हाइवे पर गाड़ी से भिड़ा आवारा गोवंश, सांसद बाल-बाल बची

हाइवे पर गाड़ी से भिड़ा आवारा गोवंश, सांसद बाल-बाल बची

भरतपुर. कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत शनिवार को सांय करीब 5 बजे भरतपुर से सांसद रंजीता कोली पर उस समय चरितार्थ हो गई। जब वह अपने काफिले के साथ खेडली से भरतपुर किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रही थी। तभी डहरा मोड़ के समीप पहरसर मोड़ पर उनके काफिले के सामने आए आवारा गोवंश से गाड़ी की जोरदार टक्कर होने के बाद गाड़ी रोड पर पलटने से बाल-बाल बची। जानकारी के अनुसार सांसद अपने काफिले के साथ भरतपुर की तरफ जा रही थी। सांसद की गाड़ी के आगे चल रही एस्कॉर्ट की गाड़ी ने अचानक सड़क पर आए सांड से अपनी गाड़ी को तो बचा लिया। लेकिन पीछे से तेज रफ्तार से चल रही सांसद की गाड़ी सांड से टकरा गई। जिसके कारण गाड़ी पलटने से बच गई। दुर्घटना में सांसद को कोई चोट नहीं पहुंची है।

नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग

पहाड़ी. थाना क्षेत्र के गांव जसोती में सडक निमार्ण के दोरान गंदे पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई है। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें पहाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया है। गम्भीर रूप से घायल एक जने को रैफर किया है। पुलिस के अनुसार थाने के गांव जसौती में गे्राम पंचायत की ओर से मार्ग में सीमेन्ट टेल बिछाई जा रही थी। जिसमें नाली को लेकर चमन आगरी पुत्र विरम पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। देखते देखते झगड़ा खूनी सघर्ष मे बदल गया। दोनों पक्षो मे जमकर लाठी भाटा जंग शुरू हो गई। जिसमें चमन सिह पुत्र रतन सिंह, नरेश सिंह पुत्र राधेश्याम, राधा पत्नी चमन, विश्राम पुत्र विरमसिंह व राजमिस्त्री गणेश पुत्र मूलचंद निवासी गुडाचंद्रजी करौली अन्य लहुलुहान हो गए है। जिनको पहाड़ी सीएचसी मे भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस के पहुचने पर मामला शांत हुआ। गम्भीर घायल विश्राम को रैफर कर दिया गया है।

Home / Bharatpur / हाइवे पर गाड़ी से भिड़ा आवारा गोवंश, सांसद बाल-बाल बची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो