scriptवेतन समझौतों की स्वीकृति मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल | Strike will continue till the acceptance of the salary agreements | Patrika News
भरतपुर

वेतन समझौतों की स्वीकृति मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल

भरतपुर. ऑल राजस्थान कॉपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर केंद्रीय सहकारी बैक कर्मचारियों ने वेतन समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

भरतपुरMar 04, 2019 / 10:52 pm

pramod verma

bharatpur

copretive

भरतपुर. ऑल राजस्थान कॉपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर केंद्रीय सहकारी बैक कर्मचारियों ने वेतन समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

जब तक वेतन समझौतों को लागू करने की स्वीकृति नहीं मिलेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि सहकारी बैक कार्मिक करीब पन्द्रह वर्ष से 13वां, 14वां व 15वां वेतन समझौते से वंचित हैं। यूनियन के अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सरकार ने राज्य के 28 जिलों में संचालित सहकारी बैंकों में वेतन समझौते लागू कर दिए हैं।
केवल भरतपुर-धौलपुर के बैंक कार्मिक ही दूर कर रखे हैं। यूनियन ने समय-समय पर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, सहकारी बैंक उच्चाधिकारियों को मांगों और मांगों के पूरा नहीं होने पर धरना व हड़ताल पर जाने से अवगत कराया है फिर भी सुनवाई नहीं की जा रही।
इसलिए भरतपुर-धौलपुर में कार्यरत 38 कार्मिकों की मांगों को पूरा नहीं करने का खामियाजा किसानों व बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे कार्मिकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा करने की स्वीकृति जारी नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वेतन समझौते प्रभावी नहीं होते हैं तब तक पूर्व की तरह ऋणमाफी योजना में भी असहयोग जारी रहेगा।

Home / Bharatpur / वेतन समझौतों की स्वीकृति मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो