scriptसूबेदार राजेन्द्र की सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्टि, अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब | Subedar Rajendra's military honors with great respect | Patrika News
भरतपुर

सूबेदार राजेन्द्र की सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्टि, अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

सूबेदार राजेन्द्र सिंह गुर्जर की पार्थिव देह बुधवार सुबह उनके गांव रायपुर पहुंची। यहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी। अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा और जयकारे लगाए।

भरतपुरDec 02, 2020 / 08:57 pm

rohit sharma

सूबेदार राजेन्द्र की सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्टि, अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

सूबेदार राजेन्द्र की सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्टि, अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

भरतपुर. सूबेदार राजेन्द्र सिंह गुर्जर की पार्थिव देह बुधवार सुबह उनके गांव रायपुर पहुंची। यहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी। अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा और जयकारे लगाए। इससे पहले बुधवार को जैसे ही लाडले राजेन्द्र की पार्थिव देह निवास पर पहुंची, तो परिजनों के धैर्य का बांध टूट पड़ा और माहौल गमगीन हो गया। परिजनों को दर्शन कराने के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। भारत माता के जय घोष के साथ राजेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए अत्येष्ठि स्थल पहुंचे। जहां 25 राजपूत यूनिट के सूबेदार सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र राहुल ने पिता की देह को मुखाग्नि दी। सैनिक टुकड़ी ने सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया व 3 राउंड गोलियां चलाई। इस अवसर पर राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, सांसद रंजीता कोली, डीएम नथमल डिडेल, एसडीएम अमित वर्मा, सीओ निहाल सिंह, तहसीलदार सुरेश कुमार, सीआई हरलाल सिंह, बीडीओ सुरेश बागौरिया, केशव कमांडो, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, हवलदार रामवीर सिंह, स्टेशन कमांडर लाल बृजेन्द्र गार्ड इंचार्ज, कर्नल केवीएस ठेनुआ सहित जन प्रतिनिधि, अधिकारी व पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। राज्यमंत्री ने विधायक कोटे से स्मारक स्थल बनाए जाने का आश्वासन दिया। वही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित रायपुर के राजकीय विद्यालय का नाम राजेन्द्र सिंह के नाम करने के लिए राज्यमंत्री से कहा। गौरतलब रहे कि सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में सैनिक वाहन के खाई में गिरने से गांव रायपुर निवासी सूबेदार राजेन्द्र सिंह गुर्जर की मृत्यु हो गई थी। जो 25 राजपूत बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा में तैनात थे।

पुलिस ने दी दबिश, ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन जने पकड़े

शहर के थाना मथुरा गेट पुलिस ने मंगलवार रात ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली के खिलाफ कार्रवाई तीन जनों को पकड़ा है। इनके पास से नकदी, एलईडी, सेटअप बॉक्स, रोटर व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मूलसिंह राणा के नेतृत्व में ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए मुखबिर की सूचना पर प्रशिखु आरपीएस पूनम मय जाप्ता द्वारा सर्च वारण्ट प्राप्त कर पटपरा मोहल्ला में विनोद कुमार के मकान में छापा मार कार्रवाई। पुलिस ने मौके से विनोद कुमार पुत्र मुकटबिहारी, राजेश पुत्र विशनलाल जाटव निवासी पटपरा मोहल्ला थाना मथुरागेट व पदमबाबू पुत्र भगवानसिंह जाटव निवासी कस्बा बयाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7630 रुपए नगद, एक एलईडी एवं सेटअप बॉक्स, एक रोटर, एक मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल सट्टा मार्केट के भाव ऑनलाइन चल रहे थे।

Home / Bharatpur / सूबेदार राजेन्द्र की सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्टि, अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो