यह इलाका है डांग में शामिल डांग क्षेत्रीय विकास योजना राज्य के दो जिलों भरतपुर व धौलपुर में वर्ष 2005 से संचालित है। भरतपुर जिले की कुल 12 में से दो पंचायत समितियों की 66 ग्राम पंचायतें डांग योजना के तहत आती हैं। जिले की 12 पंचायत समितियों में से दो पंचायत समिति डांग योजना में आती है। इनमें बयाना की नौ ग्राम पंचायतों के 43 ग्राम एवं पंचायत समिति रूपवास की सात ग्राम पंचायतों के 23 ग्राम शामिल हैं।
अभी पिछड़े इलाकों में शामिल है डांग अगर डांग इलाके के विकास की बात करें तो स्पष्ट है कि यह इलाका आज भी पिछड़ा है। चूंकि यहां भले ही राज्य सरकार की ओर से विकास की तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नजर नहीं आता है। क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार के कारण योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाती है।