scriptखोखे पर पी रहे थे चाय, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग | Tea was drinking on the kiosk, the miscreants in the car fired | Patrika News
भरतपुर

खोखे पर पी रहे थे चाय, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

भरतपुर . जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर गुरुवार को प्रगति सिटी के पास पुरानी रंजिश को लेकर कुछ जनों ने तीन युवकों पर फायरिंग कर दी। इसमें छर्रे लगने से तीनों जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

भरतपुरAug 18, 2022 / 10:44 pm

Rudresh Sharma

खोखे पर पी रहे थे चाय, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

खोखे पर पी रहे थे चाय, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

भरतपुर . जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर गुरुवार को प्रगति सिटी के पास पुरानी रंजिश को लेकर कुछ जनों ने तीन युवकों पर फायरिंग कर दी। इसमें छर्रे लगने से तीनों जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जयपुर-आगरा हाइवे पर प्रगति सिटी के पास स्थित गुर्जर थड़ी ( खोखा) पर गुरुवार को तीन युवक चाय पी रहे थे। इस दौरान दो कारों में सवार होकर करीब एक दर्जन लोग आए और चाय पी रहे लोगों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से रामवीर सिंह (३३) पुत्र बनय सिंह गुर्जर, जितेन्द्र (३०) पुत्र बलवीर गुर्जर एवं दिनेश (२३) पुत्र सत्तो सिंह गुर्जर निवासी जाटौली घना छर्रा लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घायल युवकों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि फायरिंग के मामले में घना जाटौली निवासी बलवीर पुत्र नत्थो ने चिकसाना थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया है कि उसका पुत्र जीतेन्द्र अपने साथ राजवीर, दिनेश, रमेश, विष्णु, सम्मो एवं विश्वेन्द्र के साथ खोखा पर चाय पी रहे थे। इस दौरान दो कार आईं। कार में आए पज्जी, सूरज, राम एवं विकास के हाथ में कट्टा एवं धर्मेन्द्र, गोपाल एवं विक्रम के हाथों में डंडा था। पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से पज्जी ने कट्टे से फायर किया, जो मेरे पुत्र को लगा। सूरज ने दूसरा फायर किया, जो रामवीर के लगा तथा तीसरा फायर विकास ने किया, जो दिनेश के लगा।

Home / Bharatpur / खोखे पर पी रहे थे चाय, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो