scriptयुवती की मौत पर हंगामा, लगाया जाम | The ruckus on the death of the girl, the jam | Patrika News
भरतपुर

युवती की मौत पर हंगामा, लगाया जाम

डीग कस्बे के राजकीय मोहनस्वरूप मौनी रैफरल चिकित्सालय में रविवार शाम युवती की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया।

भरतपुरMar 24, 2019 / 10:21 pm

rohit sharma

bharatpur

death

भरतपुर. डीग कस्बे के राजकीय मोहनस्वरूप मौनी रैफरल चिकित्सालय में रविवार शाम युवती की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने शव को स्ट्रेचर पर बाहर लाकर सडक़ पर जाम लगा दिया। चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने और फीस लेने का आरोप लगाया। सूचना पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह व अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश कर जाम खुलवाया।

कस्बे के सिंहपोल गेट निवासी जगदीश सैनी की 21 वर्षीय पुत्री पूजा को परिजन रविवार सुबह करीब 6 बजे पेट दर्द की शिकायत होने पर राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहां स्टाफ ने ऑन कॉल पर कार्यरत डॉ.अनुपम शर्मा के पास सरकारी क्वार्टर पर दिखाने भेज दिया। आरोप है कि चिकित्सक अनुपम ने परिजनों से 100 रुपए फीस लेकर अस्पताल में बीमार युवती पूजा को भर्ती करा दिया। दोहपर में परिजन पूजा को घर ले गए। वापस तबीयत खराब होने पर उसे परिजनों ने अस्पताल में फिर से भर्ती कराया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया और चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते शव को स्ट्रेचर पर रखकर बाहर सडक़ पर ले आए और जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीएम साधुराम जाट, तहसीलदार श्रीलाल मीणा आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश की। काफी समझाइश पर परिजन मृतका के शव को बिना पोस्टमार्टम करा शव को घर ले गए।

Home / Bharatpur / युवती की मौत पर हंगामा, लगाया जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो