scriptताजमहल की खूब सूरती निहारना पड़ेगा महंगा | The Taj Mahal will have plenty of sunshine to see | Patrika News
भरतपुर

ताजमहल की खूब सूरती निहारना पड़ेगा महंगा

भरतपुर. आगरा ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। दस दिसम्बर से ताजमहल देखने की टिकट दर में नई व्यवस्था लागू की गई है।

भरतपुरDec 10, 2018 / 12:59 pm

pramod verma

agra

tajmahal plenty

भरतपुर. आगरा ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। दस दिसम्बर से ताजमहल देखने की टिकट दर में नई व्यवस्था लागू की गई है। इससे अब 50 रुपए की जगह ताजमहल का पूरा दीदार करने के लिए देशी-पर्यटकों को 250 रुपए देने होंगे।
वहीं विदेशी पर्यटकों को अब 1300 रुपए की टिकट लेनी होगी। नीरी की सिफारिश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए नई एस्टेप टिकिंट व्यवस्था की लागू की गई है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक पुरातत्वविद् बसंत स्वर्णकार ने बताया कि पहले यह देशी पर्यटकों के लिए 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपए की टिकट दर निर्धारित थी। 200 रुपए का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है।
इसे अब 200-200 रुपए बढ़ा दिया है। यानि देशी पर्यटक 250 रुपए और विदेशी पर्यटक की 1300 रुपए टिकट लगेगी। अब मौजूदा 50 रुपए का टिकट चमेली फर्श से ऊपर वाले मार्बल प्लेटफार्म तक ही उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा पर्यटक सीढिय़ों से प्लेटफार्म पर जाकर यमुना किनारा की ओर भी घूम सकेंगे।

Home / Bharatpur / ताजमहल की खूब सूरती निहारना पड़ेगा महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो