scriptप्रदूषण नियंत्रण मंडल की थी शिकायतें, वो ही बैठक से नदारद | Those whose complaints are missing | Patrika News
भरतपुर

प्रदूषण नियंत्रण मंडल की थी शिकायतें, वो ही बैठक से नदारद

-जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जारी किया नोटिस, अवैध खनन को लेकर हुई थी बैठक

भरतपुरSep 29, 2022 / 09:02 pm

Meghshyam Parashar

प्रदूषण नियंत्रण मंडल की थी शिकायतें, वो ही बैठक से नदारद

प्रदूषण नियंत्रण मंडल की थी शिकायतें, वो ही बैठक से नदारद

भरतपुर. अवैध खनन की रोकथाम व संबंधित शिकायतों को लेकर जिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया था, वो ही अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा। इस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के संबंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
जिला कलक्टर रंजन गुरुवार को जिले में हो रहे अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले में अवैध खनन वाहनों से घटित घटनाओं एवं लुधावई टोल पर हो रही ओवरलोडिंग वाहनों की निकासी पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरस्पीड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई अमल में लाएं। विशेष रूप से ट्रैक्टरों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन से संबंधित बैठक प्रतिमाह की जाए। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से प्रतिदिन कार्यवाही कर रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने सभी लीजों का निर्धारित क्षेत्र का डिमार्गेशन कराने को कहा। इससे पुलिस एवं अन्य संबंधित विभाग अवैध खनन होने पर कार्यवाही कर सके। साथ ही उन्होंने अवैध खनन के निर्गमन वाहनों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने एवं 15 दिवस के भीतर प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन विभाग के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूची भिजवाएं। इससे उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन होने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के वाहनों के निर्गमन के लिए बनाए गए अस्थाई रास्तों पर नाके लगाकर कार्यवाही करें। उन्होंने प्रदूषण अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण विभाग को डाबक क्षेत्र की शिकायत की जांच कर तीन दिवस में चैकलिस्ट तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवंटित खनन लीजधारकों से नियमानुसार निर्धारित क्षेत्र में सघन पौधारोपण कराएं। इससे पर्यावरण संतुलन बना रहे। आवंटित लीज खनन क्षेत्रों में खनन स्थलों को पानी का छिड़काव कराएं। इससे प्रदूषण रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के कारण किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। उन्होंने अवैध खनन निकासी के मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक जाप्ता लगाये जाने की व्यवस्था करें। बैठक में उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण, खनि अभियंता आर एन मंगल आदि उपस्थित थे।

Home / Bharatpur / प्रदूषण नियंत्रण मंडल की थी शिकायतें, वो ही बैठक से नदारद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो