भरतपुर

Video: अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौके पर मौत

Bharatpur Accident: जयपुर-आगरा हाइवे स्थित लुधावाई स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर एक ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी।

भरतपुरJan 23, 2022 / 04:40 pm

Kamlesh Sharma

Bharatpur Accident: जिले के सेवर थाना क्षेत्र के लुधावाई टोल के पास रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।

भरतपुर . जयपुर-आगरा हाइवे स्थित लुधावाई स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर एक ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। जिसे सेवर थाना पुलिस ने बाद में पीछा कर हिरासत में लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। अचानक हुई घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर शोक छा गया। हादसे में मारे गए युवक दोस्त थे और वह बाइक से भरतपुर आ रहे थे। मृतक दो युवक नदबई और एक मंडावर थाना क्षेत्र का निवासी है। हादसे की खबर मिलने पर नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। पुलिस ने दो मृतकों के पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार नदबई क्षेत्र के महरमपुर गांव निवासी कृष्णा (23) पुत्र रामभरोसी शर्मा, विनेश (24) पुत्र गोपालराम सैनी तथा जीतू (22) पुत्र हनुमान सहाय निवासी मंडावर जिला दौसा रविवार दोपहर को अपने गांव से बाइक से भरतपुर की तरफ आ रहे थे। यहां हाइवे पर लुधावई स्थित हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के दौरान तीनों सड़क पर तेजी से रगड़ खाते हुए गिरे, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन लेकर हाइवे पर भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। बाद में मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पुलिस ने कृष्णा व विनेश का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। जबकि जीतू के परिजनों को सूचना दी है। वह शाम तक अस्पताल नहीं पहुंचे थे।
पीछा कर पकड़ी ट्रेक्टर-ट्रॉली, चालक हिरासत में
हादसे के बाद ईंटों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक वाहन को हाइवे पर भगा ले गया। सूचना पर पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कराई। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर पीछा कर ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर चालक को हिरासत में लिया। जिसे सेवर थाने ले गए। वाहन जब्त किया है।

Hindi News / Bharatpur / Video: अनियंत्रित ट्रेक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौके पर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.