भरतपुर

देरी से आए आरटीओ तो बोले मंत्री विश्वेंद्र सिंह, गेट आउट…बाहर करो इनको

यूआईटी ऑडीटोरियम में हुई पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में जब सात अधिकारी नहीं आए तो देरी से आए अधिकारी को जमकर फटकारा।

भरतपुरFeb 05, 2019 / 07:44 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। यूआईटी ऑडीटोरियम में हुई पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में जब सात अधिकारी नहीं आए तो देरी से आए अधिकारी को जमकर फटकारा। हालांकि वह अधिकारी भी अधीनस्थ के बुलाने पर आए।
जनसुनवाई के दौरान देवस्थानमंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सूची बनाई तो सामने आया कि जिला आबकारी अधिकारी, पीएचईडी के एशिनल चीफ इंजीनियर, एजीएम एसबीआई, एसएमई, आरटीओ, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नहीं आए। ऐसे में जिला परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल ने खड़े होकर बताया कि आरटीओ के स्थान पर वे जनसुनवाई में आए हैं।
इस बात को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने डीटीओ से कहा कि वे आरटीओ को ही बुलाएं। डीटीओ ने आरटीओ सतीश चौधरी को फोन कर मौके पर बुलाया। आरटीओ कुछ देर में ही जनसुनवाई पहुंचे तो मंत्री नाराज हो गए और कहा कि आप देरी से क्यों आए हैं, जब जनसुनवाई की सूचना समय पर दी गई थी तो अब देरी से आने का क्या मतलब है।
आरटीओ कुर्सी पर बैठने लगे तो मंत्री ने उन्हें कहा कि गेट आउट फ्रॉम हेअर…आप बाहर जाओ। इतना सुनकर आरटीओ बैठक छोड़कर बाहर चले गए।

इसके बाद मंत्री ने जिला कलक्टर से कहा कि जो भी अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे हैं, उनको कारण बताओ नोटिस देकर पूछा जाए कि वे बैठक में क्यों नहीं आए। अगर कारण संतोषजनक नहीं बताया जाता है तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Home / Bharatpur / देरी से आए आरटीओ तो बोले मंत्री विश्वेंद्र सिंह, गेट आउट…बाहर करो इनको

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.