scriptभरतपुर में रात को मावठ से गिरी सरसों, जिले में 16 एमएम बरसात | weather in bharatpur hindi news | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में रात को मावठ से गिरी सरसों, जिले में 16 एमएम बरसात

तीन दिन से शहर समेत जिलेभर के मौसम में बदलाव है। बरसात के बाद बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा।

भरतपुरJan 23, 2019 / 03:45 pm

Kamlesh Sharma

bharatpur
भरतपुर। तीन दिन से शहर समेत जिलेभर के मौसम में बदलाव है। बरसात के बाद बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। जिससे जयपुर-आगरा हाई-वे पर सुबह के समय वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए।

बरसात से जहां गेहूं की फसल को फायदा हुआ है वहां की सरसों की फसल कई जगह गिर गई है किसान उसको उठाने में लगे हुए हैं कई जगह सरसों के फूल भी गिर गए हैं।
वहीं, बरसात से कुछ इलाकों में सरसों की फसल भी झुक गई। हालांकि इससे ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है, क्योंकि जिन इलाकों में कुछ सेकंड तक ओलावृष्टि हुई, उन्हीं स्थानों पर सरसों की फसल झुक गई है।
बयाना में 21, भरतपुर में 15 एमएम बारिश दर्जकी गईहै। हालांकि पूरे जिले में 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गईहै। इधर, मौसम विशेषज्ञों का मानना हैकि जनवरी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में मौसम में बदलाव आता ही है।
क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ में तेज हवा व बारिश होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए अब एक-दो दिन तक कोहरा भी छा सकता है। इसके अलावा शीतलहर भी चल सकती है। लेकिन 26 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान कम होने के बजाय चढ़ता चला जाएगा।

Home / Bharatpur / भरतपुर में रात को मावठ से गिरी सरसों, जिले में 16 एमएम बरसात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो