scriptकेजरीवाल टीम के सम्पर्क पर सुच्चा सिंह छोटेपुर बोले कि वे अपने साथियों की राय से ही कोई फैसला करेंगे | aap mla Sucha singh chhotepur's decision after meeting with kejriwal | Patrika News
भटिंडा

केजरीवाल टीम के सम्पर्क पर सुच्चा सिंह छोटेपुर बोले कि वे अपने साथियों की राय से ही कोई फैसला करेंगे

अरविन्द केजरीवाल ने सुखपाल खैहरा गुट से भी सुलह करने के संकेत दिए हैं लेकिन सुखपाल खैहरा ने साफ किया है कि वे भटिंडा सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सुलह करेंगे…

भटिंडाSep 17, 2018 / 08:09 pm

Prateek

सुच्चा सिंह छोटेपुर

सुच्चा सिंह छोटेपुर

(चंडीगढ): पंजाब में आम आदमी पार्टी के बिखरे कुनबे को एक करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की पहल पर शुरू की गई मुहिम के तहत केजरीवाल टीम के सम्पर्क करने पर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने सोमवार को यहां कहा कि मुझसे रविवार रात सम्पर्क किया गया था लेकिन वे अपने साथियों की राय से ही कोई फैसला करेंगे। छोटेपुर ने कहा कि वर्ष 2016 के बाद उनसे आम आदमी पार्टी की टीम ने सम्पर्क किया है। उनके मोहाली स्थित निवास पर रविवार रात पहुंची टीम में नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा, पार्टी के प्रदेश सह संयोजक डाॅ बलबीर सिंह, विधायक बलजिंदर कौर और विधायक मनजीत सिद्धू शामिल थे। उन्होंने कहा कि टीम ने उनसे पार्टी में वापसी के बारे में बातचीत की है। छोटेपुर ने कहा कि लेकिन वे अपने साथियों से राय लेकर ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे।

 

छोटेपुर ने यह भी कहा कि वे अपने समर्थक और आम आदमी पार्टी के सुखपाल खैहरा गुट में शामिल विधायक कंवर संधू से भी राय लेंगे। छोटेपुर को वर्ष 2016 में पार्टी के प्रदेश संयोजक पद से हटाए जाने पर कंवर संधू ने अपना विरोध जताया था। अभी कंवर संधू सुखपाल खैहरा के नेतृत्व वाले पार्टी के बागी गुट के साथ है। यह बागी गुट पंजाब में आम आदमी पार्टी का समानान्तर ढांचा चला रहा है।


अरविन्द केजरीवाल ने सुखपाल खैहरा गुट से भी सुलह करने के संकेत दिए हैं लेकिन सुखपाल खैहरा ने साफ किया है कि वे भटिंडा सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सुलह करेंगे। भटिंडा सम्मेलन सुखपाल खैहरा को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए जाने के बाद आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में चंडीगढ में बैठक आयोजित कर नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कराने और पार्टी की पंजाब इकाई को स्वायत्तता देने की मांग की गई थी। पिछले अगस्त में आयोजित भटिंडा सम्मेलन के बाद सुखपाल खैहरा गुट ने राजनीतिक मामलों की कमेटी का भी गठन करते हुए समानान्तर संगठन चलाना शुरू कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो