scriptपंजाब पुलिस ने भटिंडा में हत्या की जांच करते ग्यारह गैगस्टर दबोचे | punjab Police arrested 11 gangsters in bathinda | Patrika News
भटिंडा

पंजाब पुलिस ने भटिंडा में हत्या की जांच करते ग्यारह गैगस्टर दबोचे

अदालत ने इन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है…

भटिंडाJul 31, 2018 / 04:35 pm

Prateek

file photo

file photo

(चंडीगढ): पंजाब पुलिस की आॅर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट ने पिछले 17 जून को भटिंडा में की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच करते हुए ग्यारह गैंगस्टरों को दबोच लिया। इन गैंगस्टरों के खिलाफ राजपुरा के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत ने इन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

 

गैंगस्टारों के खिलाफ 65 मुकदमे दर्ज


इस यूनिट के पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि भटिंडा में 17 जून को की गई गोगी जटाना की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर सुखप्रीत हुड्डा ने ली थी। उसने बताया था कि गैंगस्टर अमन जैतो और अन्य के जरिए हत्या करवाई गई थी। इसके बाद भटिंडा के आसपास के जिलों से तालमेल बनाकर जांच शुरू की गई थी। जांच के तहत अमन जैतो, गैगस्टर यादू और अन्य नौ गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए। इन गैंगस्टरों पर हत्या और फिरौती आदि के 65 मुकदमे दर्ज हैं।

हथियार व कारें बरामद

सिंह ने बताया कि इन गैंगस्टरों से 17 हथियार और तीन कारें बरामद की गई है। हथियारों में चीन निर्मित पिस्टल व रिवाॅल्वर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में अपराध करने के तरीके के आधार पर आठ श्रेणी के गैंगस्टर हैं। इनमें से ए श्रेणी के आठ गैंगस्टर फरार चल रहे है। ये गैंगस्टर अन्तरराज्यीय वारदातें करते है। पुलिस की ओर से की गई यह कार्रवाई प्रदेश पुलिस की ओर से की गई अहम कार्रवाई बताई जा रही है। इन आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में गिरफ्तार गैंस्टारों की ओर से की गई अन्य वारदातों का खुालसा भी हो सकता है। यदि ऐसे में अन्य वारदातों की बात सामने आती है तो यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।

Home / Bhatinda / पंजाब पुलिस ने भटिंडा में हत्या की जांच करते ग्यारह गैगस्टर दबोचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो