scriptआतंकवाद पीड़ितों को 781 Cr. दिलाने के लिए CM से मिले पवन गुप्ता | shivsena hindustan chief Pawan gupta met Punjab CM | Patrika News
भटिंडा

आतंकवाद पीड़ितों को 781 Cr. दिलाने के लिए CM से मिले पवन गुप्ता

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को मुस्लिम आतंकवादियों से मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा देने को लेकर मुख्यमंत्री के सामने उठाया मुद्दा

भटिंडाDec 07, 2015 / 09:43 am

अभिषेक श्रीवास्तव

Pawan gupta

Pawan gupta

चंडीगढ़। शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता पटियाला के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को डेलिगेशन मिला। डेलिगेशन में सेना के पंजाब के प्रधान कृष्ण शर्मा, कैशियर रामराज गर्ग तथा पटियाला के जिलाध्यक्ष रमाकांत पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

पवन गुप्ता के साथ पंजाब के सीएम बादल के साथ 45 मिनट बैठक हुई जिसमे पंजाब के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई द्य मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बैठक के बाद शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सीएम आवास के बाहार पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की मुख्यमंत्री से हिन्दुओ के हकों व हितों के लियी संतोषजनक बैठक हुई और मुख्यमंत्री बादल की ज्ञापन सौंपा गया की पंजाब में आतंकवाद पीड़ित हिन्दु परिवारों को 781 करोड़ का पैकेज दिया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री ने गुप्ता के नेतृत्व में आयें शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की वह इस बारे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मिलेंगे और तुरंत पैकेज देने की मांग रखेंगे। साथ ही शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया की वह किसी कीमत पर भी पंजाब में गर्मख्याली नेताओं के मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और साथ ही उन्होंने कहा की वह पंजाब में किसी भी कीमत पर आतंकवाद पनपने नहीं देंगे द्य

शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने इस मौके पर मुख्यमंत्री से कहा की इन दिनों पंजाब की अमन और शांति के लिए एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य काम कर रहे है और उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी को जिसने 100 करोड़ हिन्दुओ को ललकारा और शांडिल्य ने उसका जवाब दिया जिस पर वीरेश शांडिल्य को मुस्लिम आतंकवादियों की धमकी मिल रही है जिसमे आईएसआई,हाफ़िज़ सईद,लश्कर-ए-तोयबा के आतंकी धमकियां दे रहे है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस पर डीजीपी को उचित कारवाई करने के आदेश दिए और उन्होंने कहा की इस बारे डीजीपी को भी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ मिला जाएगा द्य

शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी की और से यह भी मांग की गयी कि पंजाब में अमन शांति बनाने रखने के लिए जिन आतंकियों को फांसी की तथा अन्य सज़ा मिली है उनकी सज़ा में पंजाब सरकार अतीत की तरह रुकावट नही डाले तथा आतंकियों को तय सज़ा तुरंत होने दे

पंजाब सरकार से पार्टी ने यह भी मांग की कि जिस प्रकार गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अपमान की सज़ा तय की गयी है उस्सी प्रकार हिन्दू देवी- देवतायो को प्राण प्रतिष्ठत मूर्तियों का अपमान करने की भी सज़ा बराबर की जाये सरकार ने इस पर भी विचार करने का आश्वासन दिया 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो