scriptBhilai देश में लगा 100 करोड़ डोज वैक्सीन, संघ ने PM और CM का माना आभार | 100 crore dose vaccine, union acknowledges thegratitude of PM and CM | Patrika News
भिलाई

Bhilai देश में लगा 100 करोड़ डोज वैक्सीन, संघ ने PM और CM का माना आभार

स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई.

भिलाईOct 24, 2021 / 12:24 am

Abdul Salam

Bhilai देश में लगा 100 करोड़ डोज वैक्सीन, संघ ने PM और CM का माना आभार

Bhilai देश में लगा 100 करोड़ डोज वैक्सीन, संघ ने PM और CM का माना आभार

भिलाई. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने देश में अब तक 100 करोड़ डोज से अधिक कोविड वैक्सीन हितग्राहियों लगाए जाने का टारगेट पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।

अहम भूमिका निभाई

स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व सहयोगी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इस काम में अहम भूमिका निभाई है। आभार जताते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री सैयद असलम ने प्रदेश के अधिकारी व कर्मियों व पेंशनधारियों को 14 फीसदी महंगाई भत्ता दीपावली के पहले देने मांग करते हुए सीएम भूपेश बघेल से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने पर इस साल बोनस के रूप में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने अपील की है।

इन्होंने जताया आभार

आभार व्यक्त करने वालों में प्रांताध्यक्ष ओपी शर्मा, आलोक मिश्रा, आरडी दीवान, एसके पांडेय, रविंद्र तिवारी, बीके शुक्ला, सतीश परेसिया, समीर रात्रे, प्रमेश पाल, राकेश तिवारी, अजय नायक, आलिया खातून, सत्येंद्र गुप्ता, बीएल वर्मा, अनिश वासुदेवन, पी शर्मा, स्मिता बागडे, राजेंद्र यादव, एसएस सोनी, एसके कन्नोजे, अनन्नू राव, प्रदीप सरकार, पीसी जेम्स खिलावन चंद्राकर, धनी राम, नशकर टंडन, संजय सिंह, रवि ताम्रकार, राकेश शामिल हैं।

Home / Bhilai / Bhilai देश में लगा 100 करोड़ डोज वैक्सीन, संघ ने PM और CM का माना आभार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो