script13 साल की बच्ची पर आ गया इस युवक का दिल, हर रोज भेजता था अश्लील मैसेज, फिर… | Bhilai Police caught boy sending dirty messages | Patrika News

13 साल की बच्ची पर आ गया इस युवक का दिल, हर रोज भेजता था अश्लील मैसेज, फिर…

locationभिलाईPublished: Oct 05, 2019 03:23:37 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

13 वर्ष की नाबालिग बच्ची की इंस्टाग्राम (Instagram ID) आइडी में अश्लील मैसेज (Dirty msg send) भेजकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

13 साल की बच्ची पर आ गया इस युवक का दिल, हर रोज भेजता था अश्लील मैसेज, फिर...

13 साल की बच्ची पर आ गया इस युवक का दिल, हर रोज भेजता था अश्लील मैसेज, फिर…

भिलाई. 13 वर्ष की नाबालिग बच्ची की इंस्टाग्राम आइडी में अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509 (ख), 8 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया। कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि 13 वर्षीय बच्ची 8वीं कक्षा की छात्रा है।
बच्ची को धमकाने लगा आरोपी
पिछले साल पीडि़त बच्ची छुट्टी के समय अपनी बुआ के यहां घुमने आई थी। उसी बीच जामुल हाउसिंग बोर्ड निवासी आरोपी जितेश सिंह (22 वर्ष) से जान पहचान हुई। आरोपी बच्ची का पीछा करने लगा। उसे दोस्ती करने के लिए मजबूर कर रहा था। बच्ची ने दोस्ती करने से मना कर दिया। एक दिन बच्ची अपने बुआ के साथ घर के सामने घुम रही थी। तभी उसका हाथ पकड़ लिया। उसे धमकाने लगा कि दोस्ती नहीं करेगी तो उसे बदनाम कर देगा। पुलिस में शिकायत पर आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
टीआई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भिलाई में टीआई पति की मारपीट, गाली गलौज और प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 498 ए, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
भिलाई नगर टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेक्टर 8 निवासी 40 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत की है। नायारणपुर जिला में पदस्थ टीआई और उसकी पत्नी के बीच गुरुवार को विवाद हुआ। टीआई तैश में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही प्रताडि़त कर रहे हैं। दो बच्चे हैं, इसके बावजूद उसकी आदत में बदलाव कोई नहीं आया। महिला का मुलाहिजा कराया गया। इसके बाद प्रकरण दर्ज हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो