scriptभिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 और रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड | Bhilai Steel Plant's Blast Furnace-8 and Rail Mill set records | Patrika News
भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 और रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड

बीएसपी के सामने 13.5 लाख टन रेल आपूर्ति का लक्ष्य.

भिलाईJan 23, 2020 / 09:36 pm

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 और रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 और रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 8 ने गुरुवार को एक और कीर्तिमान रचते हुए 8451 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया जो अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रहा। इसके पूर्व 18 दिसंबर 2019 को ब्लास्ट फर्नेस 8 ने अपना सर्वश्रेष्ठ 8411 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया था।
दोनो रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड
वहीं गुरुवार को ही यूनिवर्सल रेल मिल ने भी दैनिक उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया। इसके पहले 22 जनवरी 2020 को यूनिवर्सल रेल मिल ने 333 ब्लूम की रोलिंग कर 130 लंबी रेल में परिवर्तित किया। इसके पूर्व 9 दिंसबर 2019 को मिल ने 318 ब्लूम की रोलिंग कर रिकॉर्ड बनाया था।
एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड

21 जनवरी 2020 की रात को संयंत्र के रेल व स्ट्रक्चरल मिल के सी शिफ्ट ने 386 ब्लूम की रोलिंग कर एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि के लिए अजय शर्मा के नतृत्व में ब्रिगेड क्रमांक-1 को रेल व स्ट्रक्चरल मिल में कार्यक्रम में बधाई दिया।
13.5 लाख टन का लक्ष्य
भिलाई इस्पात संयंत्र के सामने इस वक्त भारतीय रेल को 13,50,000 लाख टन रेल पटरी आपूर्ति करने का बड़ा लक्ष्य है। वे इस टारगेट को किसी भी हाल में हांसिल करना चाहते हैं। जिसके लिए कर्मचारी अधिकारी रात दिन पसीना बहा रहे हैं।

Home / Bhilai / भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 और रेल मिल ने बनाया रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो