scriptBSP कर्मियों को मिला अब तक सबसे ज्यादा बोनस, एनजेसीएस के कोर ग्रुप की बैठक में बनी सहमति | Bhilai Steel Plant workers will get 21 thousand bonus | Patrika News
भिलाई

BSP कर्मियों को मिला अब तक सबसे ज्यादा बोनस, एनजेसीएस के कोर ग्रुप की बैठक में बनी सहमति

Bhilai Steel Plant: 16000 नियमित कर्मियों और प्रशिक्षुओं के खाते में लगभग 33 करोड़ 60 लाख रुपए आएंगे। कोविड-19 की वजह से विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे त्यौहारी मार्केट में बूम आएगा।

भिलाईOct 06, 2021 / 11:42 am

Dakshi Sahu

भिलाई. 21 हजार रुपए बोनस (Bhilai steel plant worker Bonus) की घोषणा होते ही बीएसपी कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं ट्विनसिटी का बाजार भी खुश हो गया है। बीएसपी के 16000 नियमित कर्मियों और प्रशिक्षुओं के खाते में लगभग 33 करोड़ 60 लाख रुपए आएंगे। कोविड-19 की वजह से विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे त्यौहारी मार्केट में बूम आएगा। गुरुवाार से शुरू हो रही दुर्गा पूजा व इसके बाद धनतेरस पर सोने व चांदी के सिक्के और आभूषणों की खरीदारी की परपंरा पहले की तरह निभाई जाएगी।
यह भी पढ़ें
BSP कर्मचारियों के वेतन समझौते पर SAIL प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं बनी बात, आज होगी बोनस पर चर्चा
….

सम्मानजनक बोनस की थी मांग
मंगलवार को सेल प्रबंधन और एनजेसीएस के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक नई दिल्ली में हुई। प्रबंधन ने बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 और मौजूद वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली दो तिमाही के उत्पादन, उत्पादकता व अन्य वित्तीय आंकड़ों पर प्रस्तुति दी। कोल की बढ1ती कीमत से सेल के संयत्रों पर पडऩे वाले प्रभावों से भी सदस्यों को अवगत कराया। पश्चात बोनस पर चर्चा हुई। यूनियन प्रतिनिधियों ने कोविड-19 के विपरीत दौर में भी बेहतर उत्पादन और कंपनी को मुनाफा कमाकर देने वाले कर्मियों को सम्मानजनक बोनस देने की मांग की ताकि उनका हौसला बना रहे।
अब तक का सबसे अधिक बोनस
अंतत: सभी संयंत्रों बीएसपी, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, इस्को, आरएमडी आरएमडी माइंस (कॉलरीज), आरआईएनएल, सीएमओ, कोलकाता, हेड ऑफिस, दिल्ली, सेलम, भद्रावती, दुर्गापुर एलॉय और चंद्रपुर में 21,000 रुपए समान राशि देने पर दोनों पक्षों में सहमति हो गई। इससे पहले तक बोनस का निर्धारण संयंत्र व इकाईवार किया जाता रहा है। दुर्गा पूजा के दौरान ही बोनस मिलने की खबर से एक ओर जहां संयंत्र कर्मियों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं ट्विनसिटी का बाजार भी मुस्कुराने लगा है।
बाजार पहले से ग्राहकों के स्वागत को आतुर
हर बार की तरह डायमंड व सिल्वर की लाइटवेट ज्वेलरी की भी ज्यादा डिमांड रहने की की उम्मीद व्यापारी अभी से कर रहे हैं। ऑटो मोबाइल बाजार भी तैयार है। इस बार स्टाइलिश बाइक व स्कूटर की डिमांड ज्यादा रहेगी। दिवाली पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अन्य जरुरत की चीजें भी लोग जमकर खरीदते हैं। इसको लेकर इलेक्ट्राॅिनक उत्पाद से जुड़ी कंपनियों ने ऑफर व श्योर गिफ्ट का फंडा अपनाते हुए ग्राहकों को रिझाना शुरू कर दिया है। मार्केट में इन्र्वटर बेस्ड फोर डोर फ्रिज, स्मार्ट टीवी, वॉटर प्यूरीफायर आदि की बड़ी रेंज उतारने की तैयारी है।
बीएसपी कर्मियों को ऐसे मिलता रहा है बोनस
वर्ष- सेल का नफा/नुकसान- बोनस
2010-11- 4905- 18260
2011-12 – 3543 – 18260
2009-10- 6754- 18260
2012-13 -2170 -18260
2013-14- 2616 – 9000
2014-15 – 2093 -10,000
2015-16- 402-11000
2016-17- (-)2833-11000
2017-18 (-)482- 13250
2018- 19- 2179 – 15500
2019-20- 2021.54—16500
2020-21- 3850- 21,000
(नफा- नुकसान करोड़ में)
यूनियन नेता बोले अब तक की सबसे अधिक राशि
कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस दिलाने का प्रयास किया गया जो कि अब तक का सबसे अधिक है। अब सम्मानजनक वेतन समझौते के लिए भी प्रयास जारी है। जल्द ही उस पर भी निर्णय हो जाएगा।
संजय साहू अतिरिक्त महासचिव इंटक यूनियन
सभी को समान बोनस
विनोद कुमार सोनी, एटक ने कहा कि सेल के समस्त स्थाई कर्मचारियों चाहे वह संयंत्रों या खदानों में काम करते हों, या अन्य दफ्तरों, सीएमओ व एसआरयू में सभी जगह कर्मचारियों को एक समान 21000 रुपए बोनस देने तय हो हुआ है। ट्रेनिज को भी 19000 रुपए बोनस दिया जाएगा।

Home / Bhilai / BSP कर्मियों को मिला अब तक सबसे ज्यादा बोनस, एनजेसीएस के कोर ग्रुप की बैठक में बनी सहमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो