scriptबीएसपी के 84 एजीएम पदोन्नत होकर बने डीजीएम, 5 डॉक्टर भी शामिल, देखें सूची | BSP 84 AGM promoted DGM 5 doctors included see list | Patrika News
भिलाई

बीएसपी के 84 एजीएम पदोन्नत होकर बने डीजीएम, 5 डॉक्टर भी शामिल, देखें सूची

भिलाई इस्पत संयंत्र में 84 सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) पदोन्नत हाकर उप महाप्रबंधक (डीजीएम) बन गए हैं। सेक्टर-9 हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर भी पदोन्नत।
 

भिलाईDec 09, 2017 / 10:26 pm

Satya Narayan Shukla

SAIL BSP, Bhilai steel plant, BSP promotion list, BSP 84 AGM promoted DGM
भिलाई. भिलाई इस्पत संयंत्र में 84 सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) पदोन्नत हाकर उप महाप्रबंधक (डीजीएम) बन गए हैं। सभी नव पदोन्नत अफसरों को सीईओ एम रवि रविवार का पदोन्नति आदेश सौंपेंगे। इनमें से कुछ ऐसे एजीएम थे जो 13 साल से पदान्नति का इंतजार कर रहे थे। पदोन्नत होने वालों अफसरों में बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिशन के महासचिव शाहिद अहमद भी शामिल हैं। इनके अलावा मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेस विभाग के अंतर्गत सेक्टर-9 हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर भी पदोन्नत हुए हैं।
पदोन्नत अफसरों में
पदोन्नत अफसरों में एस भगत कांट्रेक्ट सेल, आरके भायना एपी-3, दिनेश कुमार अग्रवाल सीएस, एसके पाठक मर्चेंट मिल, एस कानखोजे आरसीएल लैब, आरआर विश्वकर्मा एसएमएस-1, संदीप अहलुवालिया सीएसआर, डीके सिंह मर्चेट मिल, डब्ल्यूके बारमसे एसपी-2, एवीआर मूर्ति कोक ओवन, सप्तर्षि सेनगुप्ता रेल मिल, बलवीर सिंह पर्चेस, जितेंद्र कुमार सीसीएस, राजीव श्रीवास्तव सीएस, सुरेंद्र पाल सिंह ब्लास्ट फर्नेस, ए दासगुप्ता बीबीएम, रामपाल आएमपी-2, राहुल निगम पीईएम, अमित्व मंडल सीएचएम-3, के नंद कुमार कोकओवन, मनीष सिंह एसएमएस-1, दीनबंधु दलाल फाइनेंस, सजीव वर्गीस ब्लास्ट फर्नेस, त्रिवेंद्र कुमार प्लेट मिल, एस नांदेकर एफपीएस, दिनेश कुमार टीईईडी, शेख कृष्णा पर्सनल, सुधाकर जंपाला प्लेट मिल, एन गोपाल हलदर माइंस, मिल्टन राय फाइनेंस, एस मुखोपध्याय आरसीएल, दीपक कुमार जायसवाल बीबीएम, धनीराम कुरील कोकओवन, उदय भक्त रेल मिल, देबदत्ता सारंगी एसपी-2, अनुपम बिष्ट आरएमडी, अतुल गोस्वामी कोकओवन, सुशांत हलदर कोकओवन, सी सेशु श्रीनिवास प्लेट मिल, एमएस नायडू कोक ओवन, प्रवीण चौकसे कोकओवन, एसके शर्मा गेस्ट हाउस, रामकुमार मिंज डब्ल्यबीएसएम, दिनमणी नायक रेल मिल, जगदीश दासरी मार्स, जी वेंकेटेश्वर राव पीआरओडीएन, मंजू हरिदास बिजनेस एक्सीलेंस, सुमन मित्रा ब्लास्ट फर्नेस, सुनील बंसल प्रोजेक्ट, प्रवीण गुप्ता टेलीकॉम, डीके सामंत राय कोकओवन, केके ठाकुर एफपीएस, एसएम शाहिद अहमद पर्चेस, बिनितोष बाला।
एसएमएस-2, एस के कुरी प्रोजेक्ट

एसएमएस-2, एस के कुरी प्रोजेक्ट, सत्यव्रत कर यूआरएम, राजीव सोनटेके एफएस, रूपम कुमार कांट्रेक्ट सेल, केआर धुरंधर रेल मिल, एचआर मेघवाल रेल मिल, एसपी मंडावी एसपी-2, अमित कुमार श्रीवास्तव पर्चेस, पीएम सिरपुरकर माइंस, एसके श्रीवास्तव पर्चेस, शिवराजन टाउन सर्विसेस, संजय कुमार जायसवाल सीईओ सचिवालय, वीएस विनय कुमार रेल मिल, एके गजभिए प्रोजेक्ट, भादव टुडु एसएमएस-1, जयंत कुमार दास लॉ, एचके बहुरूप प्लेट मिल, विद्यासागर देवांगन पॉवर प्लांट, एसजेड हुसैन सीसीएस, के बसु मार्केटिंग, एन जेरी एसएमएस-1, आलोक माथुर एसएमएस-2, सुषमा सक्सेना पर्सनल, आरके दास कोक ओवन शामिल हैं।
ये पांच डॉक्टर भी पदोन्नत
डॉ. योजना रथ, डॉ. मनीषा कांगो, डॉ. अनुपम लाल, डॉ. एस. मोहंती और डॉ. अरूण निकोसे पदोन्नत हुए हैं।

Home / Bhilai / बीएसपी के 84 एजीएम पदोन्नत होकर बने डीजीएम, 5 डॉक्टर भी शामिल, देखें सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो