scriptबीएसपी 2019 में शून्य दुर्घटना की दिलाई शपथ | BSP administers oath of zero accident in 2019 | Patrika News
भिलाई

बीएसपी 2019 में शून्य दुर्घटना की दिलाई शपथ

पीएलइएम ने पिछले कुछ साल में 4355 दिन एक्सीडेंट फ्री डे का कीर्तिमान बना चुका, 2018 का अपने जोन कैटेगरी में हाउस कीपिंग का द्वितीय पुरस्कार मिला है।

भिलाईMar 26, 2019 / 04:47 pm

Abdul Salam

BHILAI

BHILAI

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएलइएम में सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी एसजी पिल्लई ने उपस्थित कार्मिकों को 2019 शून्य दुर्घटना के लिए सुरक्षा शपथ दिलाई। यह विभाग पूरे बीएसपी में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन ,ऑर्गन, प्रोपेन, कंप्रेस्ड एयर, स्टीम, चिल्ड वाटर जैसे पाइप लाइनों का रख-रखाव, नेटवर्क प्रेशर के अलावा पाइप लाइंस का निर्माण, खराब वाल्व का रिपेयर व मेंटनेंस करना होता है। इस लिहाज से पीएलइएम को सेफ्टी पर और अधिक ध्यान देना है। सुरक्षा सप्ताह का उद्धाटन विभाग के जीएम यूटिलिटी एके मंडल व विभाग प्रमुख देवाषीश सेन डीजीएम इंचार्ज, विभाग के सुरक्षा अधिकारी पिल्ले ने की। इस मौके पर पर्सनल विभाग से अमृता त्रिपाठी भी मौजूद थे।
शरीर में फैली नसों की तरह है प्लांट में पाइप लाइन
बीएसपी में पाइप लाइन का अहम रोल है। जिस तरह से मानव शरीर में फैली हुई विभिन्न प्रकार की नसें होती है। जिससे पूरे शरीर को जीवन देने वाली रक्त का प्रवाह होता है। वही भूमिका पाइप लाइन स्टील प्लांट में निभाती है। बीएसपी में समस्त पाइप लाइन या तो जमीन से काफी ऊंचाई पर है या जमीन के नीचे टनल में बिछी है। इस वजह से इन लाइन में काम करते समय श्रमिकों को हमेशा ही खतरों के प्रति जागरूक रहना पड़ता है।
सुरक्षा को लेकर दी जाती है ट्रेनिंग
संयंत्र में मेंटनेंस के काम के दौरान औद्योगिक सुरक्षा के सभी मापदंडों का इस्तेमाल करना काफी अहम हो जाता है। हर साल सेफ्टी को लेकर एक कार्यक्रम होता है, जिसमें सुरक्षा शिक्षा, सुझाव, सुरक्षा जागरूकता, सुरक्षा प्रशिक्षण, मेडिटेशन, सुरक्षा प्रतियोगिता, अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण व प्रदर्शन किया जाता है।
प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी
स्लोगन प्रतियोगिता में एस-1 से 6 ग्रेड तक में प्रथम माया राम मीणा, द्वितीय प्रमोद बाग, एस-6 से 11 ग्रेड तक में प्रथम प्रदीप कुमार, द्वितीय शेख महमूद, नियर मिस केस रिकॉर्ड में प्रथम राम सहाय साहू, हजार्ड आईडेंटिफिकेशन में प्रथम विवेकानंद सुर, बेस्ट सेफ्टी मैन में प्रथम रूप सिंह ठाकुर, द्वितीय भूपेंद्र नाथ, सेफ्टी क्विज एस-1 से 6 ग्रेड में प्रथम गुलाब पंडित, द्वितीय देव कुमार चंदेल, तृतीय अयोध्या ओझा, एस-६ से 11 ग्रेड तक में प्रथम दद्दू यादव, द्वितीय आर रेजी नायर, तृतीय माधव राव, बेस्ट सेफ्टी ग्रुप में बीएसपी रेगुलर एंपलाइ आर रेजी नायर, विवेकानंद सूर, माधव राव, राजेंद्र कुमार राजू, पोषण साहू, बेस्ट ठेका श्रमिक सेफ्टी ग्रुप से उदय ने बाजी मारी।
4355 दिन एक्सीडेंट फ्री डे का बना चुके कीर्तिमान
पीएलइएम विभाग ने पिछले कुछ साल में 4355 दिन एक्सीडेंट फ्री डे का कीर्तिमान बना चुका है। इस विभाग को 2018 का अपने जोन कैटेगरी में हाउस कीपिंग का द्वितीय पुरस्कार मिला हुआ है। 2017 में भी पीएलइएम विभाग पूरे बीएसपी में हाउस कीपिंग का पुरस्कार जीत चुका है।
28 को स्टील सेफ्टी डे
सेल प्रबंधन ने 28 मार्च को स्टील सेफ्टी डे के रूप में मनाए जाने घोषित किया। इस मौके पर जीएम सेफ्टी व फायर सर्विस बीएसपी सुरेंद्र सिंह, डीजीएम वीके श्रीवास्तव मौजूद थे।

Home / Bhilai / बीएसपी 2019 में शून्य दुर्घटना की दिलाई शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो