scriptबीएसपी के 25000 ठेका श्रमिकों के दिहाड़ी में 10 रुपए का इजाफा | BSP's 25,000 contract workers increased by Rs 10 per day | Patrika News
भिलाई

बीएसपी के 25000 ठेका श्रमिकों के दिहाड़ी में 10 रुपए का इजाफा

छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी दर जारी किया है, 1 अप्रैल से यह लागू की जाएगी, मजदूरों को मिलने वाली दिहाड़ी में 10 रुपए का इजाफा हुआ,

भिलाईMar 28, 2019 / 11:50 am

Abdul Salam

BHILAI

BHILAI

भिलाई. राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर जारी कर दी है। 1 अप्रैल 2019 से यह लागू की जाएगी। मजदूरों को मिलने वाली दिहाड़ी में करीब 10 रुपए का इजाफा किए हैं। जिसका फायदा बीएसपी के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 25,000 ठेका मजदूरों को मिलेगा। इसके साथ एडब्ल्यूए के रूप में हर श्रमिक को प्रतिदिन 88.46 रुपए देना होगा। ठेकेदारों को भविष्य निधि, ईएसआई, ईडीएलआई राशि जमा चालान ठेका प्रकोष्ठ विभाग को अनिवार्य रूप से पेश करना है।
संयंत्र में न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा श्रमिकों को
बीएसपी प्रबंधन ने न्यूनतम मजदूरी दर, हाजरी कार्ड, वेतन पर्ची की अनिवार्यता का परिपत्र पिछले साल भी जारी किया था। इसके बाद भी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी गई। बीएसपी के ठेकेदार व अधिकारी इस बात से वाकिफ हैं, कि मजदूरों के हाथ कितनी दिहाड़ी मजदूरी पहुंच रही है।
शिकायत का नहीं मिल रहा फायदा
बीएसपी में ठेकेदार खुलेआम मजदूरी देने के मामले में गड़बड़ी कर रहे हैं। इसका सबूत तक यूनियन अधिकारियों के सामने पेश कर रहे हैं। बावजूद इसके कोई कार्रवाई बीएसपी अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ नहीं कर रहे हैं। जिससे ठेकेदारों के हौसले बढ़े हुए हैं।
26 दिन काम करवाने के बाद भी नहीं मिलता बोनस
बीएसपी में मजदूरों से माह में 26 दिन काम लिया जाता है और साल में बोनस देने के समय उनको कम दिन ड्यूटी आने की वजह बताकर बोनस नहीं देते। इसको लेकर कई बार यूनियन नेता शिकायत कर चुके हैं।
ठेका श्रमिकों का हो रहा शोषण
बीएसपी में एक ओर आउट सोर्सिंग कर ठेका श्रमिकों से कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी न देकर श्रम कानून का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इस तरह से बीएसपी के ठेका श्रमिकों का शोषण जमकर हो रहा है।
फैक्ट फाइल :-
1 अप्रैल 18 से लागू न्यूनतम मजदूरी दरें :-
श्रेणी — न्यूनतम वेतन — एडब्ल्यूए — कुल वेतन
अकुशल मजदूर — 333 — 88.46 — 421.46
अर्ध कुशल — 358 — 88.46 — 446.46
कुशल — 388 — 88.46 — 476.46
अति कुशल — 418 — 88.46 — 506.46
1 अप्रैल 1९ से लागू न्यूनतम मजदूरी दरें :-
श्रेणी — न्यूनतम वेतन — एडब्ल्यूए — कुल वेतन
अकुशल मजदूर — 343 — 88.46 — 431.46
अर्ध कुशल — 368 — 88.46 — 456.46
कुशल — 398 — 88.46 — 486.46
अति कुशल — 428 — 88.46 — 516.46

Home / Bhilai / बीएसपी के 25000 ठेका श्रमिकों के दिहाड़ी में 10 रुपए का इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो