scriptबीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी | Car driver beat Bhilai traffic police, Torn Head Constable Uniform | Patrika News
भिलाई

बीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी

लाइसेंस मांगने पर कार चालक ने प्रधान आरक्षक सुशील पांडेय से गाली-गलौज व मारपीट की। पांडेय की वर्दी फट गई। सोल्डर की पट्टी और सीटी की डोरी टूट गई। वर्दी उतरवा देने और चाकू घोप देने तक की धमकी दे डाली। (Bhilai crime news)

भिलाईDec 07, 2019 / 11:33 am

Dakshi Sahu

बीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी

बीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी

भिलाई. तेज व लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए पहले स्कूटर सवार युवती फिर बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर भाग रहे कार चालक को ट्रैफिक पुलिस (Bhilai Traffic police) ने पकड़ लिया। लाइसेंस मांगने पर कार चालक ने प्रधान आरक्षक सुशील पांडेय से गाली-गलौज व मारपीट की। पांडेय की वर्दी फट गई। सोल्डर की पट्टी और सीटी की डोरी टूट गई। वर्दी उतरवा देने और चाकू घोप देने तक की धमकी दे डाली। (Bhilai news)
बीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी
प्रधान आरक्षक ने रोका तो की मारपीट
आरोपी जूलियस कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात 8 बजे चंद्रा मौर्या चौक की है। प्रधान आरक्षक पांडेय समेत अन्य ट्रैफिक जवान चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। उसी दौरान कार चालक कैंप-1 वृंदा नगर निवासी जूलियस कार से सुपेला की ओर जा रहा था। उसने पहले स्कूटर फिर बाइक सवार को ठोक दिया। भीड़ ने शोर मचाया तो पांडेय दौड़कर जुलियस को रोका। इसके बाद मारपीट हुई।
फौजी नगर में मारपीट, दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भिलाई में एनएसयूआई कार्यकर्ता सूरज सिंह की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के अध्यक्ष ठाकुर निहाल समेत तीन के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी मामले में एक दिन पहले ठाकुर निहाल की शिकायत पर पुलिस ने सूरज सिंह, मितेन्द्र सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया फौजी नगर में सूरज सिंह के पड़ोसी दीनबंधु के यहां सगाई का आयोजन था। रात को 11.30 बजे रहे थे। दीनबंधु और शरद तांडी गाली गलौज कर रहे थे। सूरज और उसके पिता मितेन्द्र ने उसे मना किया। इस पर उसने गाली गलौज करते हुए और डंडे से वार कर दिया। सूरज के दाहिने हाथ में और उंगली में गंभीर चोट आई। इसके बाद आधी रात को एक कार में कुछ लोग आए और घर में घुसकर सूरज के साथ फिर मारपीट की।

Home / Bhilai / बीच सड़क लापरवाह कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, लाइसेंस मांगने पर फाड़ी हेड कांस्टेबल की वर्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो