CG Education : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली पसंद , 7 दिन में रजिस्टर हुए 30,642 ऑनलाइन आवेदन
भिलाईPublished: Jun 09, 2023 12:22:55 pm
Chhattisgarh Education Information : .संभाग के शासकीय व निजी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने अब तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 30,642 ( Durg University Admission ) आवेदन मिल चुके हैं। इस साल शासकीय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता में हैं।
Chhattisgarh Education Information : दुर्ग .संभाग के शासकीय व निजी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने अब तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 30,642 आवेदन( Durg University Admission) मिल चुके हैं। इस साल शासकीय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता में हैं। सर्वाधिक 73 फीसद फार्म शासकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए आए हैं, जबकि 27 प्रतिशत आवेदन निजी कॉलेजों को मिले।