scriptयहां आठ महिलाओं और एक थर्ड जेंडर का पुरुषों से होगा मुकाबला, 13 ने छोड़ा मैदान, 79 के बीच घमासान | CG Election Durg division assembly area | Patrika News
भिलाई

यहां आठ महिलाओं और एक थर्ड जेंडर का पुरुषों से होगा मुकाबला, 13 ने छोड़ा मैदान, 79 के बीच घमासान

भाजपा और कांग्रेस के विद्रोहियों के साथ सोमवार को 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब 6 विधानसभा क्षेत्रों में 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

भिलाईNov 06, 2018 / 10:52 am

Dakshi Sahu

patrika

यहां आठ महिलाओं और एक थर्ड जेंडर का पुरुषों से होगा मुकाबला, 13 ने छोड़ा मैदान, 79 के बीच घमासान

दुर्ग. भाजपा और कांग्रेस के विद्रोहियों के साथ सोमवार को 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब 6 विधानसभा क्षेत्रों में 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सोमवार को नामांकन वापसी के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बीच मुकाबले की स्थिति साफ हो गई। जिले के 6 विधानसभा के लिए 118 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था।
इसमें से 26 के नामांकन स्क्रूटनी में निरस्त हो गए थे। स्कूटनी के बाद बचे 92 में से 13 ने नामांकन वापस ले लिया। पाटन, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा से 3-3 और भिलाई नगर व वैशाली नगर से 2-2 नामांकन वापस लिए गए। नाम वापसी के बाद बचे हुए 79 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। प्रत्याशियों में ८ महिलाएं व एक थर्ड जेंडर भी शामिल है।
पाटन – भूपेश बघेल (कांग्रेस), मोतीलाल साहू (भाजपा), शकुंतला साहू (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), दुर्गा झा (आम आदमी पार्टी), रामप्रसाद कोसले (राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी), दिनेश कुमार कुर्रे (अम्बेडकर पार्टी), हरिशचंद्र साहू (निर्दलीय), हैदर भाटी (निर्दलीय), टिकेन्द्र वर्मा (निर्दलीय)।
दुर्ग ग्रामीण – जागेश्वर साहू (भाजपा), ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस), डॉ. बालमुकुंद देवांगन (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), बद्री प्रसाद पारकर (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच), ईश्वरी कुर्रे (आम आदमी पार्टी), चुम्मन लाल देशमुख (निर्दलीय), सतीश पारख (निर्दलीय), बालमुकुंद देवांगन (निर्दलीय), जागेश्वर कुमार साहू (निर्दलीय)।
दुर्ग शहर – अरुण वोरा (कांग्रेस), चन्द्रिका चन्द्राकर (भाजपा), प्रताप मध्यानी (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), बलदेव सिंह साहू (स्वाभिमान मंच), एसके अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), ब्रजेश यादव (निर्दलीय), कंचन शेंड्रे (निर्दलीय), ब्रम्हा तिवारी (निर्दलीय), सुजाता सिंह (भारतीय पंचायत पार्टी), आत्मा राम साहू (आई कम्युनिस्ट), अनुप पांडेय (निर्दलीय), तामेश्वर तिवारी (निर्दलीय), अधिवक्ता रामरतन साहू (निर्दलीय), अरुण कुमार जोशी (निर्दलीय), कमलेश कुमार नागरची (निर्दलीय), राजबिहारी बारी (निर्दलीय), महेलका बेगम शेख (निर्दलीय), सुरेश वर्मा (निर्दलीय), सुनील कुमार मार्कंडेय(अम्बेडकर पार्टी), सुभाष कुमार पाल (इंडिया प्रजाबंधु पार्टी), सूर्यनारायण सोनवानी (पिछड़ा वर्ग पार्टी)।
भिलाई नगर – देवेन्द्र यादव (कांग्रेस), प्रेमप्रकाश पांडेय (भाजपा), मोहम्मद रजा सिद्धिकी (आम आदमी पार्टी), थनेन्द्र (स्वाभिमान पार्टी), एनुल खान (भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा), मोहम्मद नसीम (बहुजन कर्मी पार्टी), रामप्यारी (निर्दलीय), जानीसार अख्तर (राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी), दीनानाथजी जैसवार (बसपा), अनरूल हक (निर्दलीय), शत्रुघन प्रसाद (निर्दलीय), जावेद खान (निर्दलीय), सुरेश कुमार आडिल (निर्दलीय), बीजू जानशन (निर्दलीय)।
वैशाली नगर – बीडी कुरैशी (कांग्रेस),विद्यारतन भसीन (भाजपा), एएच सिद्धिकी (आम आदमी पार्टी), मनोज कुमार पांडेय (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), अंजुला भार्गव (आम आदमी पार्टी), सुबेदार सिंह (समाजवादी पार्टी), राज किशोर गुप्ता (निर्दलीय), हेमंत चौहान (निर्दलीय), लता लुनहारे (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच), पंकज सिरसार (अम्बेडकर पार्टी), जानीसार अख्तर (निर्दलीय), नजरूल इस्लाम (निर्दलीय), अश्वनी कुमार शुक्ला (स्वाभिमान मंच पार्टी), योगेश्वर साहू (निर्दलीय), शंकर साहू (भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा)।
अहिवारा- गुरू रूद्र प्रसाद (कांग्रेस), सांवलाराम डाहरे (भाजपा), शोभा राम बंजारे (बसपा), अजय रामटेके (आप), मनोज कुमार लहरे (अम्बेडकर पार्टी-ज), गेंदलाल राय (निर्दलीय), राजकुमार सूर्यवंशी (निर्दलीय), रामबगस (निर्दलीय), पद्मा पाटिल (एसयूसीआई.) शैलेन्द्र बंजारे (शक्ति सेना), नंद कुमार महिलांग (निर्दलीय)।
सरोज की भाभी को चुनाव प्रचार का जिम्मा, मैदान से हटीं
भाजपा में वैशाली नगर विधानसभा को लेकर सप्ताहभर चल रहा अंतरकलह अंतत: खत्म हो गया। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय ने नाम वापस ले लिया। नामांकन वापसी के बाद चारूलता पांडेय ने कहा कि उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात हुई है। उन्हीं के कहने पर चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। वे अब चुनाव प्रचार का कमान संभालेंगी। उनकी पीड़ा मीडिया के सामने आ गई। आंखें छलक पड़ी। उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि इसके लिए किसी का दबाव नहीं है।
राजन बोले-प्रत्याशी नहीं कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस लिया- अहिवारा में कांग्रेस के विद्रोही राजन खुटेल ने भी नामांकन वापस ले लिया। राजन ने बताया कि उनकी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से बात हुई है। उन्होंने प्रत्याशी नहीं कांग्रेस के समर्थन में वापस लिया है।
इन्होंने लिया नामांकन वापस
पाटन- अजय सिंगोर (निर्दलीय), शीतकरण महिलवार (जनता कांग्रेस), राधिका प्रसाद वर्मा (निर्दलीय) दुर्ग ग्रामीण – विष्णु पाठक (भाजपा), हरिशचंद्र साहू (निर्दलीय), चारूलता हरमुख (निर्दलीय) भिलाई नगर -रामाधार कोरी (निर्दलीय), असगर शेख (निर्दलीय) वैशाली नगर – चंद्रशेखर साहू (आप), चारूलता पांडेय (निर्दलीय), अहिवारा – रीति देशलहरे, भाईलाल डहारिया (निर्दलीय), राजन खुटेल (कांग्रेस)।

Home / Bhilai / यहां आठ महिलाओं और एक थर्ड जेंडर का पुरुषों से होगा मुकाबला, 13 ने छोड़ा मैदान, 79 के बीच घमासान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो