scriptCG PSC प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, दो पालियों में होगा पेपर | CG PSC Preliminary Exam 2019 Admit Card released | Patrika News
भिलाई

CG PSC प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, दो पालियों में होगा पेपर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC Prelims 2019) की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इसके लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। (Bhilai News)

भिलाईFeb 06, 2020 / 11:32 am

Dakshi Sahu

CG PSC प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, दो पालियों में होगा पेपर

CG PSC प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, दो पालियों में होगा पेपर

भिलाई. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इसके लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी सीजी पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडीज और दोपहर 3 से 5 बजे तक एपटीट्यूड टेस्ट का पेपर होगा।
इन शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की 9 फरवरी को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरगुजा (अंबिकापुर), बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग(भिलाई), दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ एवं राजनांदगांव में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
मिलेगा सहलेखक की सुविधा
लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में 13,378 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिहीन या विकलांग अभ्यर्थियों को विशेष अनुदेश जारी किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड का चिकित्सीय प्रमाण पत्र व सिविल सर्जन का चिकित्सीय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर सहलेखक मिलेगा। सह-लेखक की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Home / Bhilai / CG PSC प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, दो पालियों में होगा पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो