scriptचुनावी दंगल : कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 अभ्यथियों के नामांकन रद्द | Chhattisgarh Election : Nomination of 26 candidates canceled | Patrika News
भिलाई

चुनावी दंगल : कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 अभ्यथियों के नामांकन रद्द

जिले में 118 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा कराया था। इनमें से 26 अभ्यर्थियों के नामांकन नियमानुसार नहीं पाए गए। इसके चलते इन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। इस तरह अब चुनाव मैदान में केवल 92 अभ्यर्थी शेष रह गए हैं।

भिलाईNov 03, 2018 / 10:49 pm

Satya Narayan Shukla

#cgelection2018

चुनावी दंगल : कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 अभ्यथियों के नामांकन रद्द

दुर्ग. चुनावी दंगल में किस्मत आजमाने के इच्छुक 26 अभ्यर्थियों का नामांकन खारिज हो गया। स्क्रूटनी में आयोग के नियमानुसार दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण नामांकन पत्र रद्द किए गए। इनमें अधिकतर अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया था, लेकिन निर्धारित समय तक संबंधित पार्टी द्वारा प्रत्याशी के रूप में अधिकृत बी-फॉर्म जमा नहीं करा पाए।
नामांकनों की शनिवार को स्क्रूटनी की गई

जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए आए नामांकनों की शनिवार को स्क्रूटनी की गई। सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स ने अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की। जिले में 118 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा कराया था। इनमें से 26 अभ्यर्थियों के नामांकन निर्वाचन आयोग के नियमानुसार नहीं पाए गए। इसके चलते इन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। इस तरह अब चुनाव मैदान में केवल 92 अभ्यर्थी शेष रह गए हैं।
कांग्रेस से 7 और भाजपा से 2 ने लिए थे नामांकन, निरस्त
पाटन – देवकुमार मार्कंडेय (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी), हेम प्रसाद साहू निर्दलीय, मनोज कुमार बघेल निर्दलीय।
दुर्ग ग्रामीण – प्रतिमा चंद्राकर कांग्रेस, प्रतिभा बाई डहरिया छत्तीसगढ़ जनता पार्टी, राधेश्याम सोरी,अम्बेडकराइज्ड पार्टी, सौरभ शर्मा शिव सेना, संतोष निषाद निर्दलीय, रोहित कुमार निर्दलीय।
भिलाई नगर – विनोद कुमार वासनिक बसपा, गीतांजलि सिंह बसपा, अर्पण तरूण कुमार इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, पारस राम ध्रुव अम्बेडकराइज्ड पार्टी, देवेन्द्र देवांगन निर्दलीय, किशोर कुमार निर्दलीय।
वैशाली नगर – बृजमोहन सिंह ठाकुर कांग्रेस, हेमलता साहू कांग्रेस, तुलसी साहू कांग्रेस, करीम खान कांग्रेस, इ मिल्टन लाल प्रजाबंधु पार्टी, संजय कुमार गेंड्रे निर्दलीय।
अहिवारा – गुलशन ढिंढे भाजपा, पारसराम राकेश भाजपा, ओनी कुमार महिलांग कांग्रेस, संतोष बंजारे बसपा, चंद्रप्रकाश मांडले कांग्रेस।
दुर्ग शहर के सभी आवेदन स्वीकार
दुर्ग शहर एक मात्र विधानसभा रहा जहां एक भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ। यहां सभी 21 नामांकन सही पाए गए। सर्वाधिक 6-6 नामांकन दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर व वैशाली नगर में निरस्त हुए। अहिवारा के 5 अभ्यर्थियों के नामांकन सही नहीं पाए गए। वहीं पाटन में 3 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त हुए।
 

#cgelection2018
इन कारणों से नामांकन हुए खारिज
0 पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर सहित कांग्रेस, भाजपा, बसपा व अन्य दलों के लोगों ने बतौर पार्टी प्रत्याशी एक प्रस्तावक के साथ नामांकन दाखिल किया था। तय समय में बी फॉर्म जमा नहीं किया।
0 दुर्ग ग्रामीण के शिव सेना के प्रत्याशी सौरभ शर्मा केवल एक प्रस्तावक के साथ नामांकन दाखिल किया था। शिव सेना महाराष्ट्र में क्षेत्रीय दल के रूप में पंजीकृत है। छत्तीसगढ़ में इसकी मान्यता नहीं है।
0 भिलाई नगर के लिए देवेन्द्र देवांगन का उम्र स्कू्रटनी में महज 22 साल पाई गईा। जबकि न्यूनतम आयु 25 वर्ष होना जरूरी है। देवेन्द्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था।
0 अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन के साथ नियमानुसार 10 प्रस्तावकों के नाम व हस्ताक्षर नहीं कराए थे। इसके अलावा दूसरे जिले से आकर चुनाव लडऩे वालों में मतदाता सूची की सर्टिफाइड कॉपी जमा नहीं कराई थी। दो प्रत्याशियों ने आधे अधूरे शपथ पत्र जमा कराए थे। नोटिस के बाद भी सुधार नहीं कराया, इसलिए निरस्त हुए।
विधानसभा – अभ्यर्थियों की संख्या – नामांकन निरस्त – शेष
पाटन – १५ – 3 – 12
दुर्ग ग्रामीण – 18 – 6 – 12
दुर्ग शहर – 21 – 0 – 21
भिलाई नगर -22 – 6 – 16
वैशाली नगर – 23 – 6 – 17
अहिवारा – 19 – 5 – 14
योग – 118 – 26 – 92
नामांकन वापसी 5 नवंबर तक
अभ्यर्थियों को नामांकन वापसी के लिए 5 नवंबर तक मौका है। इसके लिए दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित है। निर्धारित अवधि के बाद शेष अभ्यर्थियों की सूची जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद ही विधानसभा क्षेत्रों में वास्तविक मुकाबले की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Home / Bhilai / चुनावी दंगल : कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 अभ्यथियों के नामांकन रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो