scriptये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश | Chhattisgarh's first high-tech public toilet is built in Bhilai | Patrika News
भिलाई

ये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश

मिनी इंडिया के नाम से मशहूर भिलाई में एक ऐसा अनोखा हाईटेक सावर्जनिक शौचालय बनाया गया है, जहां स्वच्छता के प्रति लोगों की नीयत जांचने पहली बार दान पेटी रखी गई है। (Bhilai News)

भिलाईFeb 27, 2020 / 04:44 pm

Dakshi Sahu

ये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश

ये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश

दाक्षी साहू @भिलाई. मिनी इंडिया के नाम से मशहूर भिलाई में एक ऐसा अनोखा हाईटेक सावर्जनिक शौचालय (hi tech public toilet in bhilai )बनाया गया है, जहां स्वच्छता के प्रति लोगों की नीयत जांचने पहली बार दान पेटी रखी गई है। आमतौर पर आपने मंदिरों में दान पेटी देखी होगी पर छत्तीसगढ़ में पहली बार सिविक सेंटर में बने हाईटेक शौचालय में लोगों की सोच बदलने दान पेटी रखी गई है। ताकि लोग साफ-सफाई के प्रति स्वयं जागरूक होकर एक कदम देश स्वच्छता की ओर बढ़ाए। भिलाई इस्पात संयंत्र और सत् संकल्प समिति के सहयोग से विदेशों की तर्ज पर बने हाईटेक शौचालय में लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाई गई है। वहीं शिशुवती महिलाओं के स्तनपान के लिए अलग से फीडिंग जोन बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हुए यहां हर उम्र के लोगों को नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है।
ये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश
देशी-विदेशी पर्यटकों को खलती थी स्वच्छ शौचालय की कमी
सिविक सेंटर को भिलाई का सेंटर प्वाइंट माना जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग मनोरंजन के लिए एकत्रित होते हैं। जिसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। सेवा भावना से हाईटेक शौचालय की सोच धरातल पर लाने वाली सत् संकल्प समिति के अंकुश महाजन ने बताया कि मार्केट के अंदर स्वच्छ शौचालय की कमी हमेशा खलती थी। ऐसे में समिति ने बीएसपी को हाईटेक शौचालय का प्रपोजल दिया। जिसके बाद बीएसपी ने जमीन उपलब्ध कराई। समिति ने बिना किसी सहयोग लगभग 16 लाख रुपए से यह इंटरनेशनल शौचालय तैयार किया। इसी महीने १९ फरवरी को आम लोगों के लिए यह शौचालय खोला गया। चंद दिनों में लोगों ने दिल खोलकर दान पेटी और शौचालय की सोच का स्वागत किया है।
यह सुविधाएं मौजूद हैं हाईटेक शौचायल में
बायो हाईटेक टॉयलेट में विदेशों की तरह ऑटोमेटिक वाटर सिस्टम, हैंड ड्रायर, एसी रेस्ट रूम, हाइजीन का ख्याल रखते हुए ऑटोमेटिक रूम फ्रैशनर और गार्डन भी बनाया गया है। ताकि पब्लिक टॉयलेट के प्रति लोगों की सोच बदल सके।

Home / Bhilai / ये है CG का पहला हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, जहां यूजर चार्ज नहीं दान पेटी में दान डालकर लोग देते हैं क्लीन इंडिया का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो