scriptसड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी, इधर नेशनल हाइवे पर एक घंटे जाम में फंसे रहे लोग | CM Bhupesh Baghel gave the green signal to rally for road safety | Patrika News
भिलाई

सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी, इधर नेशनल हाइवे पर एक घंटे जाम में फंसे रहे लोग

दुर्ग पुलिस (Durg POLICE) ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 12 सुरक्षा मित्र की मोटर साइकिल रैली निकाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई तीन सीएम हाउस से झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।

भिलाईOct 01, 2019 / 12:18 pm

Dakshi Sahu

सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी, इधर नेशनल हाइवे पर एक घंटे जाम में फंसे रहे लोग

सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी, इधर नेशनल हाइवे पर एक घंटे जाम में फंसे रहे लोग

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 12 सुरक्षा मित्र की मोटर साइकिल रैली निकाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भिलाई तीन सीएम हाउस से झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल मोटर साइकिल पीएस सिस्टम ,फस्र्ट एड बॉक्स और फ्लैशलाइट युक्त है। वर्तमान में चल रहे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। (Bhilai Traffic police)
सुरक्षा मित्र रहेंगे तैनात
दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि पुलिस की सड़क सुरक्षा संस्कार योजना अंतर्गत सुरक्षा मित्र के रूप में शहर के 12 चौक-चौराहों पर सुरक्षा मित्र नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा मित्र लोगों को यातायात के संबंध में जागरूक करेंगे। साथ ही आपात स्थिति में लोगों की मदद करेंगे। कार्यक्रम में हिमांशु गुप्ता, एडीजी पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, प्रखर पांडे पुलिस अधीक्षक दुर्ग, रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बलराम हिरवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी, इधर नेशनल हाइवे पर एक घंटे जाम में फंसे रहे लोग
एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम
नेशनल हाइवे 53 खुर्सीपार में तीन वाहन चालकों की जल्दबाजी में एक कार, ट्रक व मेटाडोर के बीच फंस गई। हलांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार को भारी मशक्कत के बाद निकला गया। इससे करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे खुर्सीपार गेट की है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि सिग्नल ग्रीन होते ही जल्दबाजी के चक्कर में ट्रक ,कार व मेटाडोर एक साथ आगे बढ़ गए। सिग्नल रेड होने पहले ट्रक चालक ने ब्रेकर के पास अपनी गाड़ी धीमी की। इसी दौरान एक कार व मेटाडोर एक साथ पहुंचे और ट्रक के बगल से गुजरने के चक्कर में फंस गए। ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को थोड़ा आगे पीछे किया, जिससे दो गाडिय़ों के बीच कार बुरी तरह फंस गई। ट्रैफिक पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से ट्रक को पीछे किया। फिर कार व मेटाडोर निकले। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों ट्रकों को थाना में जब्त कर खड़ी कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो