भिलाई

कोरोना वायरस-कोविड-19 : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टिकट कैंसल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।

भिलाईMar 22, 2020 / 04:22 pm

Satya Narayan Shukla

कोरोना वायरस-कोविड-19 : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टिकट कैंसल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

दुर्ग@Patrika. कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19)को रोकने के लिए भारतीय रेल ने सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं, लेकिन आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। आज रात के बाद इन्हें भी 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया जाएगा। वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से चार घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।
यह भी पढ़ें
कोरोना का कहर : मुबंई-हावड़ा एक्सप्रेस चार दिनों तक रद्द, स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन में लगाया हेल्प डेस्क

टिकट कैंसल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
रेलवे ने यात्री को राहत देते हुए कहा है कि टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को टिकट पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए बेहतर इंतजाम किया जाएगा। जरूरी वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाडिय़ां चलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें
कोरोना का खौफ : ट्रेनों में नई व्यवस्था, एसी कोच में मांगने पर ही मिलेगा कंबल, एसी का तापमान 25 डिग्री फिक्स

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / कोरोना वायरस-कोविड-19 : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टिकट कैंसल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.