scriptकांग्रेस पार्षद की हत्या का क्राइम सीन री-क्रिएट, पैर छूकर एक ने उलझाया बातों में दूसरे ने पीछे से आकर गुप्ती पीठ में घोंप दिया | Crime scene of Congress councilor's murder recreated in Bhilai | Patrika News
भिलाई

कांग्रेस पार्षद की हत्या का क्राइम सीन री-क्रिएट, पैर छूकर एक ने उलझाया बातों में दूसरे ने पीछे से आकर गुप्ती पीठ में घोंप दिया

पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों दिनेश पाल उर्फ दीनू, उत्तम सोना उर्फ बुड्डा, दीपक साहू उर्फ भुरू, लोकेश साहू को घटना स्थल पर ले जाकर री-क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन कराया। इस घटना का एक आरोपी मोहन सिंह फिलहाल फरार है।

भिलाईNov 24, 2021 / 11:38 am

Dakshi Sahu

कांग्रेस पार्षद की हत्या का क्राइम सीन री-क्रिएट, पैर छूकर एक ने उलझाया बातों में दूसरे ने पीछे से आकर गुप्ती पीठ में घोंप दिया

कांग्रेस पार्षद की हत्या का क्राइम सीन री-क्रिएट, पैर छूकर एक ने उलझाया बातों में दूसरे ने पीछे से आकर गुप्ती पीठ में घोंप दिया

भिलाई. पुरानी रंजिश को लेकर चरोदा निगम के कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों दिनेश पाल उर्फ दीनू, उत्तम सोना उर्फ बुड्डा, दीपक साहू उर्फ भुरू, लोकेश साहू को घटना स्थल पर ले जाकर री-क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन कराया। इस घटना का एक आरोपी मोहन सिंह फिलहाल फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। बतां दें कि 15 नवंबर तुलसी पूजा के दिन घर से बाहर निकले हथखोज निवासी पार्षद सूरज बंछोर की पुरानी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुरानी रंजिश में कांग्रेस पार्षद की हत्या, आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर की प्लानिंग, तुलसी पूजा के दिन धारदार हथियार से की हत्या
….

मृतक का पांव छुकर बातचीत में उलझाया- दीनू
पार्षद के हत्या के आरोपी दीनू ने पुलिस को बताया कि लोकेश को गाड़ी के पास खड़ा कर बुड्डा और दीपक के साथ तालाब पहुंचा। सूरज चप्पल उतार कर मंदिर के पास कुर्सी पर बैठा था। पहले उसका पैर छुआ। इसके बाद उसे बातचीत में उलझाए रखा।
गुप्ती निकालकर पीछे से घोंप- बुड्डा
आरोपी उत्तम सोना उर्फ बुड्डा ने पुलिस को बताया कि सूरज से दीनू बात करने लगा। तालाब के पार के किनारे की तरफ से सूरज के पीछा पहुंचा। गुप्ती निकाला और उसके पीठ में घोप दिया। फिर दीनू ने चाकू से दो वार किया। इसके बाद लोकेश की गाड़ी में बैठकर मौके से भाग गए।
कांग्रेस पार्षद की हत्या का क्राइम सीन री-क्रिएट, पैर छूकर एक ने उलझाया बातों में दूसरे ने पीछे से आकर गुप्ती पीठ में घोंप दिया
4 घंटे तालाब में सर्च किया, मोबाइल नहीं मिला
टीआई विनय सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों की निशानदेही पर सर्चिंग टीम के साथ हथखोज स्थित तालाब पहुंचे। आरोपियों ने सूरज के मोबाइल को तालाब में फेंकना बताया था। 4 घंटे तक खोजबीन किया लेकिन कीचड़ की वजह से मोबाइल नहीं ढूंढा जा सका। आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े को बरामद किया गया है। विश्वास चंद्राकर, डीएसपी भिलाई तीन ने बताया कि तालाब में करीब 4 घंटे तक सर्चिंग टीम व मछुआरों की मदद से मृतक के मोबाइल की खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला। निशानदेही पर खून से सने आरोपियों के कपड़े जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो