scriptकेंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार | Dependent families of BSP met the Union Steel Minister | Patrika News
भिलाई

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार

क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे कोविड-19 महामारी से मृत बीएसपी कर्मचारियों के आश्रितों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। मं

भिलाईAug 02, 2021 / 11:43 am

Dakshi Sahu

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार

भिलाई. नई दिल्ली में इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात और उनके आश्वासन के बाद यहां 14 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे कोविड-19 महामारी से मृत बीएसपी कर्मचारियों के आश्रितों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। मंत्री ने भी माना कि कोविड-19 के संदर्भ में अनुकंपा नियुक्ति के लिए अभी तक कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है। उन्होंने आश्रित परिवारों के हित में अवश्य ही कोई निर्णय लिए जाने का भरोसा जरूर दिलाया। आश्रित परिवारों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात की एवं उनके माध्यम से इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते से मिले। उन्हें मांग का ज्ञापन सौंपा एवं चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन की प्रति दी एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री आरपी सिंह से समय लेने का प्रयास किया, लेकिन संसद सत्र चालू होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। प्रतिनिधिमंडल ने हिंद मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू को भी ज्ञापन दिया एवं अपनी समस्याएं बताई। सिद्धू ने श्रम एवं रोजगार मंत्री और केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र लिखकर एवं मुलाकात होने पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार
एसडीएम ने समाप्त करवाया भूख हड़ताल
यहां सेक्टर-1 चौक पर भूख हड़ताल में बैठे आश्रित परिजनों की बैठक विधायक देवेंद्र यादव के प्रयास व एसडीएम डॉ. ज्योति पटेल की मध्यस्थता में बीएसपी प्रबंधन के साथ हुई। बैठक में आश्रित परिजनों के साथ भिलाई श्रमिक सभा के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र, साजिद खान, सीएसपी राकेश जोशी एवं भ_ी थाना के टीआई एक्का भी उपस्थित थे। एसडीएम ने कलेक्टर के संज्ञान में लाकर मामले का निराकरण का आश्वासन दिया और भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया।
राहत देना छोड़ दबाव बना रहा प्रबंधन
मिश्र ने आश्रित परिवारों का पक्ष रखते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। 3 नवंबर 2020 को एक दिवसीय भूख हड़ताल भी की गई थी, लेकिन प्रबंधन द्वारा आश्रित परिवारों को कोई राहत नहीं दी गई। आश्रित परिवारों के बच्चों को 25 वर्ष की उम्र तक मेडिकल सुविधा दी गई है, लेकिन इसमें रेफरल की सुविधा नहीं है। आवास रखने पर ग्रेच्युटी की राशि रोकी गई है। ईएफ बीएस की सुविधा लेने दबाव बनाया जा रहा है।

Home / Bhilai / केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने माना कोविड से मौत पर अनुकंपा नियुक्ति की पॉलिसी अब तक नहीं बनी, आश्वासन लेकर दिल्ली से लौटे आश्रित परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो