scriptकोरोनाकाल में बढ़ा दी मनमानी फीस, नियामक समिति ने दुर्ग जिले के पांच निजी स्कूलों पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना | Fine imposed on five private schools of Durg district | Patrika News
भिलाई

कोरोनाकाल में बढ़ा दी मनमानी फीस, नियामक समिति ने दुर्ग जिले के पांच निजी स्कूलों पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना

पालकों ने जब लगातार प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की तो फीस नियामक समिति ने अपनी तीसरी बैठक में जुर्माना लगाने और फीस वापसी का निर्णय लिया।

भिलाईJul 20, 2021 / 12:16 pm

Dakshi Sahu

भिलाई. पालकों पर फीस का बोझ बढ़ाने के वाले पांच निजी स्कूलों पर फीस नियामक समिति (Fee Regulatory Committee ) ने आर्थिक दंड लगाया है। फीस नियामक समिति ने पिछली बैठक में इन स्कूलों को फीस कम करने की हिदायत दी थी, लेकिन स्कूल संचालक नहीं माने और फीस कम नहीं की। पालकों ने जब लगातार प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की तो फीस नियामक समिति ने अपनी तीसरी बैठक में जुर्माना लगाने और फीस वापसी का निर्णय लिया। शहर के पांच बड़े स्कूलों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही समिति ने 15 दिन के भीतर बढ़ी हुई फीस को वापस करने का आदेश दिया है। इन सभी स्कूलों ने 10 से 20 फीसदी तक फीस बढ़ाई थी। जिसके बाद समिति ने फीस वृद्धि के लिए 8 फीसदी तक का दायरा तय किया है। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने बने फीस नियामक समिति की ओर से जुर्माने की कार्रवाई का प्रदेश में यह पहला मामला है। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायतें दुर्ग जिले में ही दर्ज होती हैं और 2011 में दुर्ग से ही दायर जनहित याचिका के बाद हाईकोर्ट ने शासन को फीस नियामक समिति का गठन करने के आदेश दिए थे। पत्रिका लगातार निजी स्कूलों की मनमानी और बढ़ी हुई फीस की वजह से पालकों की परेशानी को खबरों से माध्मय से सामने लाता रहा है। जिसका नतीजा है कि फीस समिति ने यह कार्रवाई की।
15 दिन में वापस करनी होगी फीस
जिन स्कूलों ने अधिक फीस बढ़ाई है। उन स्कूल संचालकों को 15 दिन में बढ़ाई हुई फीस वापस देने के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूलों को अपना पक्ष रखने का भी मौका दिया है। स्कूल संचालक 23 जुलाई को जिला फीस समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। 15 जुलाई को जिला फीस समिति की बैठक हुई थी जिसमें 7 अशासकीय विद्यालयों में 8त्न से अधिक शुल्क वृद्धि पाई गई थी।
इन स्कूलों पर लगा जुर्माना
समिति ने बैठक में सत्र 2019-20 को आधार वर्ष मानते हुए शुल्क में अधिकतम 8त्न वृद्धि मान्य की और जिन स्कूलों ने ज्यादा फीस बढ़ाई उन पर जुर्माना लगाया। इन स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको भिलाई, एमजीएमसी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई, इंदु आईटी स्कूल कुरूद भिलाई, शारदा विद्यालय रिसाली भिलाई एवं शकुंतला विद्यालय रामनगर भिलाई शामिल है।
डीएवी सेक्टर 2 को फायदा
डीएवी सेक्टर 2 स्कूल पर भी जुर्माना लगना तय था, लेकिन डीएवी सेक्टर 2 प्रबंधन ने बीएसपी छात्रों को दी जाने वाली छूट का हवाला दिया। जिसके बाद समिति ने उस पर से जुर्माना हटा लिया। लेकिन इस स्कूल की भी शिकायत पालकों ने की थी, क्योंकि यहां नॉन बीएसपी बच्चों के पालकों से शत-प्रतिशत फीस वसूली जाती है। इसलिए पालकों का कहना था कि इन स्कूल के पालकों को भी राहत मिलनी चाहिए थी। डीईओ एवं सचिव जिला फीस समिति प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि जिला फीस समिति ने 5 स्कूलों पर जुर्माना लगाया है। प्रदेश में दुर्ग पहला जिला है, जहां फीस समिति की तीसरी बैठक में ही कार्रवाई हो गई। स्कूल संचालकों को पहली दो बैठकों में फीस कम करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वे नहीं माने और समिति ने यह कार्रवाई की।

Home / Bhilai / कोरोनाकाल में बढ़ा दी मनमानी फीस, नियामक समिति ने दुर्ग जिले के पांच निजी स्कूलों पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो