scriptड्यूटी से नदारत मिले चार डॉक्टर, अस्पताल में खुले में दवाईयां पड़ी देख भड़के संभागायुक्त, सात कर्मियों को थमाया नोटिस | Four doctors missing duty in Ahiwara | Patrika News
भिलाई

ड्यूटी से नदारत मिले चार डॉक्टर, अस्पताल में खुले में दवाईयां पड़ी देख भड़के संभागायुक्त, सात कर्मियों को थमाया नोटिस

अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Government hospital CG)में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। केंद्र में दवाइयां खुले में डंप कर रखी जा रही है, वहीं चार डॉक्टर कई दिनों से ड्यूटी में अनुपस्थित चल रहे हैं।

भिलाईSep 08, 2019 / 02:55 pm

Dakshi Sahu

ड्यूटी से नदारत मिले चार डॉक्टर, अस्पताल में खुले में दवाईयां पड़ी देख भड़के संभागायुक्त, सात कर्मियों को थमाया नोटिस

ड्यूटी से नदारत मिले चार डॉक्टर, अस्पताल में खुले में दवाईयां पड़ी देख भड़के संभागायुक्त, सात कर्मियों को थमाया नोटिस

दुर्ग. अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। केंद्र में दवाइयां खुले में डंप कर रखी जा रही है, वहीं चार डॉक्टर कई दिनों से ड्यूटी में अनुपस्थित चल रहे हैं। इसका खुलासा संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर के आकस्मिक जांच में हुआ। इस पर संभाग आयुक्त ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। डॉक्टरों के अलावा ड्यूटी में गैरहाजिर पाए गए 3 कर्मियों को भी नोटिस दिया गया है।
Read more: आंगन में खेल रहे मासूम बच्चों पर कहर बनकर गिरी बिजली, दोनों की मौत….

नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर ने एक दिन पहले अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें दवाइयों के आधा दर्जन कार्टून अस्पताल के बरामदे में डंप मिले। पूछने पर बताया गया कि अस्पताल में गोडाउन नहीं है। इस कारण दवाइयां इसी तरह खुले में रखी जाती है। इस पर वासनीकरण ने सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह को तलब कर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल गोडाउन बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल के हाजिरी रजिस्टर की जांच में 4 डॉक्टरों के साथ 3 स्वास्थ्य कर्मियों के कई दिनों से अनुपस्थित होने की जानकारी सामने आई। इस पर संभाग आयुक्त ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Read more: SP के स्टेनो ने प्रधान आरक्षक से मांगा 20 हजार रिश्वत, शिकायत करने पर कर दिया लाइन अटैच ….

5 महीने से नहीं एंटी रैबिज वैक्सीन
जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि करीब 5 माह से अस्पताल को एंटी रैबिज वैक्सीन अलॉट नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
इन्हें दिया कारण बताओ नोटिस
संभाग आयुक्त के निरीक्षण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एचके साहू 1 सितंबर से, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना भेले 4 सितंबर से, डॉ. प्रांजल देव व डॉ. नम्रता वर्मा 1 सितंबर से अनुपस्थित पाए गए। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेश कुमार सागर, नरेश कुठारे और कांता ठाकुर भी अनुपस्थित मिले।
राजस्व शिविरों का भी किया निरीक्षण
संभाग आयुक्त ने इस दौरान गिरहोला में लगाए गए राजस्व शिविर का भी निरीक्षण किया। शिविर के माध्यम से किसानों से आवेदन लेकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। संभाग आयुक्त ने यहां भी व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो