scriptIndian Railway : यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द | Half a dozen express trains will be canceled from Friday | Patrika News
भिलाई

Indian Railway : यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

पूर्व मध्य रेलवे अंर्तगत आने वाले दानापुर रेल मंडल के क्यूल स्टेशन में 22 मार्च से 2 अप्रैल तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य को पूर्ण करने अलग अलग समय में ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लाक की वजह सेे कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

भिलाईFeb 20, 2020 / 10:44 pm

Satya Narayan Shukla

Indian Railway : कृपया यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railway : कृपया यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

दुर्ग@Patrika. पूर्व मध्य रेलवे अंर्तगत आने वाले दानापुर रेल मंडल के क्यूल स्टेशन में 22 मार्च से 2 अप्रैल तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य को पूर्ण करने अलग अलग समय में ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लाक की वजह सेे कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
22 व 29 मार्च को सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद्द

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य की वजह से 22 व 29 मार्च को सिकंदराबाद व बरौनी स्टेशन के बीच चलने वाली सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 25 मार्च व 1 अप्रैल को बरौनी व सिकंदराबाद चलने वाली बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसी तरह से 19 व 26 मार्च को हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस व 22 -29 मार्च को रक्सौल -हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17, 21, 24, 28 व 31 मार्च को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस व 20, 24, 27, 31 मार्च, व 3 अप्रैल को दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 20, 27 मार्च को बिलासपुर -पटना, 21 व 28 मार्च को पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पुन: निर्धारित
4 मार्च को बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 4.15 घंटे विलंब से पुन:निर्धारित कर 11.25 बजे रवाना की जाएगी। इसी तरह इसी ट्रेन को 18 मार्चको 5 घंटे 15 मिनट विलंब से पुन:निर्धारित समय 12.25 से चलाईजाएगी।
इनका बदला मार्ग
1 से 15 मार्च तक सिकंदराबाद – बरौनी सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्याहा राजबेरा-गोमो-गया-पटना-मोकमा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी और 26 फरवरी से 18 मार्चतक इस ट्रेन की वापसी होगी।
स्पेशल ट्रेन का विस्तार
यात्रियों को सुविधा देने चलाईजा रही स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद का विस्तार किया गया है। पूर्व में इसे 26 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया था। अब यह ट्रेन 1 अप्रैल तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 1, 8 , 15, 22 व 29 मार्च प्रत्येक रविवार को और बरौनी से 1, 11, 18 , 25 मार्च व 1 अप्रैल प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / Indian Railway : यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो