scriptसमाज को आवंटित भवन की पुताई कर निगम की संपत्ति लिखने पर विवाद, परिवार सहित आमरण अनशन | Hunger strike In protest against occupation of social building | Patrika News
भिलाई

समाज को आवंटित भवन की पुताई कर निगम की संपत्ति लिखने पर विवाद, परिवार सहित आमरण अनशन

नगर पालिक निगम द्वारा आवंटित सामाजिक भवन पर पार्षद पति द्वारा कब्जा और पुलिस में शिकायत करने पर समाज के लोगों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में आमरण अनशन किया जा रहा है।

भिलाईOct 27, 2018 / 09:01 pm

Satya Narayan Shukla

Bhilai patrika

सामाजिक भवन में कब्जा के विरोध में परिवार सहित आमरण अनशन, तीसरे दिन महिलाएं भी शामिल हुईं

भिलाई. नगर पालिक निगम द्वारा आवंटित सामाजिक भवन पर पार्षद पति द्वारा कब्जा और पुलिस में शिकायत करने पर समाज के लोगों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में आमरण अनशन किया जा रहा है। अनशन के तीसरे दिन तक शासन-प्रशासन ने इस मामले में कोई सुध नहीं ली है। वहीं तीसरे दिन समाज की महिलाएं भी भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं। जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम प्रशासन की ओर से बैकुंठ नगर कैंप-दो में देवांगन समाज को भवन आवंटित किया गया है।
देवांगन समाज के भवन कैंप-दो बैकुंठ नगर में कब्जा का मामला

एसडीएम छावनी को समाज की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 21 के पार्षद पति राजेश प्रसाद देवांगन समाज के भवन कैंप-दो बैकुंठ नगर में जबरन मां परमेश्वरी धाम एवं समाज के बोर्ड को मिटा कर निगम की संपत्ति लिखवा दिया है। इसके विरोध में समाज द्वारा पार्षद पति के विरोध में छावनी थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पार्षद पति के खिलाफ बोर्ड में नाम लिखने वाले पेंटरों का बयान भी सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा दर्ज कराया गया है। वहीं पलिस ने पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई न कर सामाजिक पदाधिकारियों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई कर दी है। इस कार्रवाई को लेकर समाज में आक्रोश है।
पार्षद पति की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दी
समाज ने पदाधिकारियों ने पार्षद पति के इस कृत्य का विरोध करते हुए वार्ड में पैदल भ्रमण कर विरोध जताया था। इस पर पार्षद पति ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पार्षद पति की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सामाजिक पदाधिकारियों एवं महिलाओं के खिलाफ जुर्म दर्ज कर दिया। जिसका समाज के पदाधिकारियों ने विरोध किया। पुलिस प्रशासन ने समाज की शिकायत पर न तो ध्यान दिया न ही कोई कार्रवाई की। कार्रवाई के अभाव में समाज के पदाधिकारियों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। समाज के लोगों ने प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि समाज के पुरुष और महिला पदाधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और पार्षद पति के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग की है।
पुलिस धमकी पर रोक लगाने की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि छावनी पुलिस द्वारा आए दिन रात में महिलाओं को धमकी दी जा रही है। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। क्वॉर्टर-16 के बाजू, वार्ड 21 बैकुंठ नगर कैंप-दो में आमरण अनशन पर बैठे सनी देवांगन का स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरे दिन मेडिकल चेक-अप किया गया। उनके आमरण अनशन को प्रदेश देवांगन समाज के उपाध्यक्ष पोषण लाल देवांगन ने समर्थन दिया है। उनके साथ समाजसेवी कुंज लाल देवांगन भी मौजूद थे। आमरण अनशन में तीसरे दिन पांच महिला पदाधिकारी भी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर थीं। इनमें सुखवा बाई, गायत्री देवांगन (महिला देवांगन समाज भिलाई की पूर्व अध्यक्ष), राजकुमारी देवांगन, संगीता देवांगन, खिलेश्वरी देवांगन शामिल थीं।

Home / Bhilai / समाज को आवंटित भवन की पुताई कर निगम की संपत्ति लिखने पर विवाद, परिवार सहित आमरण अनशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो