scriptदिसंबर-जनवरी में यात्रा करने की सोच रहे तो आपके लिए यह खबर जरुरी है | Important news for travelers traveling in December-January | Patrika News
भिलाई

दिसंबर-जनवरी में यात्रा करने की सोच रहे तो आपके लिए यह खबर जरुरी है

दुर्ग-रसमड़ा और कलमना-कामठी के बीच अप लाइन पर ट्रेक का मेंटनेस कार्य करने दिसम्बर माह में अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा।

भिलाईNov 21, 2017 / 10:49 pm

Satya Narayan Shukla

Indian railway mega block
राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-रसमड़ा और कलमना-कामठी के बीच अप लाइन पर ट्रेक का मेंटनेस कार्य करने दिसम्बर माह में अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा। ब्लाक की वजह से इन दिनों में कुछ लोकल व पैसेेंजर ट्रेनो का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से
यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्शन में ब्लाक
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन में कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्शन में शुक्रवार 1, 15 व 29 दिसम्बर और 12 एवं 26 जनवरी को 19.45 बजे से 23.45 बजे तक अर्थात 4 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा. इसके अंतर्गत इतवारी से 21.15 बजे छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 02.15 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।
इन दिनों में रहेगा असर
अप लाइन में दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन में शुक्रवार 8 व 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी को और शनिवार 9 व 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 जनवरी को 4 घंटे का ब्लाक लिए जानेे के फलस्वरु? दुर्ग ?? से 23.45 बजे (शुक्रवार) छूटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे एवं दुर्ग से शनिवार 00.45 बजे छुटने वाली 58111 टाटा-ईतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा।
8 एवं 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी को डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में रद्द

इसके अलावा 8 एवं 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को दुर्ग में समाप्त कर शनिवार 9 एवं 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 जनवरी को 68724 (गोंदिया-रायपुर मेमू ) को गोंदिया के बजाय दुर्ग से रवाना किया जायेगा जबकि 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 8 व 22.दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 8 व 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को दुर्ग में समाप्त कर शनिवार 09. व 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 को जनवरी को 68730 (डोंगरगढ़-रायपुर मेमू ) डोंगरगढ़ के बजाय दुर्ग स? रायपुर ?? के लिए रवाना किया जाएगा।
अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा

रेल मंडल नागपुर के सीनियर डीसीएम अर्जुन सिब्ब्ल ने बताया कि ट्रेक में मेंटनेंस कार्य करने दिसम्बर माह में अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा। ब्लाक के कारण इन तिथियों में कुछ लोकल व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Home / Bhilai / दिसंबर-जनवरी में यात्रा करने की सोच रहे तो आपके लिए यह खबर जरुरी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो