scriptपेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला | Increase in the price of petrol diesel, Komi Ekta Committee demonstrat | Patrika News
भिलाई

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला

कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने प्रदर्शन किया।

भिलाईJul 06, 2020 / 05:36 pm

Dakshi Sahu

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला

भिलाई. कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने प्रदर्शन किया। संस्था ने सदस्यों ने भिलाई के आस्था चौक में हाथ में तख्ती लेकर सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। वहीं केंद्र सरकार से महामारी के दौर में दाम घटाकर लोगों को राहत पहुंचाने की भी मांग की। इस दौरान कौमी एकता कमेटी भिलाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दिनेश पटेल की अगुवाई में मौन रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से चद्रकांत कोरे, ललिता साहू, राजेश साहू, अमन दीप सोंढी, कुंजेश्वरी साहू, अमर दास मानिकपुरी, प्रेमचंद साहू, अश्वनी साहू, भुवन, रवि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जलाया मोदी सरकार का पुतला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिविक सेंटर के बेरोजगार चौक में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। वहीं मोदी सरकार का पुतला भी फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। पुतला दहन रोकने का पुलिस जवानों ने प्रयास किया लेकिन कांग्रेसी पुतला फूंकने में कामयाब रहे।

Home / Bhilai / पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कौमी एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने जलाया पुतला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो